लॉकडाउन का उल्लंघन कर मस्जिद में नमाज पढ़ने के आरोप में 24 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज


 लखनऊ। लॉकडाउन का उल्लंघन कर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सआदतगंज क्षेत्र स्थित एक मस्जिद में नमाज पढ़ने के आरोप में 24 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।


पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि सआदतगंज थाना क्षेत्र के चौपटिया इलाके में स्थित एक मस्जिद में रविवार शाम कुछ लोगों ने जमात इकट्ठा कर नमाज पढ़ी।


उन्होंने बताया कि इस मामले में 12 नामजद तथा इतने ही अन्य लोगों के खिलाफ बंद के उल्लंघन के आरोप में रविवार रात मुकदमा दर्ज किया गया है।