करोना वायरस ने सलमान को भी नुकसान में डाला,किया मजबूरी में ये काम



चीन से शुरू हुए कोरोनावायरस का असर अब दुनिया के कई देशों में दिखने लगा है। करीब 80 देशों में फैल चुके इस वायरस ने अबतक 3300 से ज्यादा लोगों की जान ले ली हैं। करीब 95 हजार से ज्यादा लोग इस खतरनाक वायरस से संक्रमित हैं। वहीं, अब ये वायरस भारत में अपने कदम पसारने की कोशिश कर रह रहा है। देश में अबतक कोरोनावायरस के 30 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं।कोरोनावायरस के चलते अब भारत में भी इसका खौफ दिखने लगा है। बॉलीवुड सितारे भी इससे जुदा नहीं है। कई फिल्मों और सीरियल्स की शूटिंग को रोक दिया गया है। अब इस लिस्ट में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान का नाम भी शामिल हो गया है। कोरोनावायरस की वजह से हुआ सलमान का नुकसान हो गया है। बताया जा रहा है कि उनकी फिल्म राधे राधे योर मोस्ट वॉन्टेड भाई भी कैंसिल हो गई है।







फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' की टीम - फोटो : सोशल मीडिया




बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, राधे फिल्म की शूटिंग थाईलैंड में होने वाली थी। लेकिन कोरोनावायरस के चलते इसे रद्द कर दिया गया है। फिल्म से जुड़े एक करीबी ने बताया है कि सलमान खान सहित फिल्म से जुड़े दूसरे लोगों थाईलैंड नहीं जाने का फैसला किया है, क्योंकि वहां जाने में जोखिम है





हाल ही सलमान खान ने कोरोनावायरस से जुड़ा एक इंस्टाग्राम पोस्ट किया था। सलमान ने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर की जिसमें वो शर्टलैस नजर आए। इस तस्वीर के साथ ही सलमान खान ने कैप्शन में लिखा, ' नमस्कार, हमारी सभ्यता में नमस्कार और सलाम है। जब कोरोनावायरस खत्म हो जाए तब हाथ मिलाओ और गले लगो।' 
 



Popular posts
अंबेडकर नगर, नेहरू युवा केन्द्र द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई,
Image
सपा नेता वृजेश मिश्र ने सोमवार को गरीबों की झोपड़ी, खेत खलिहान तक पहुंचकर उन्हें खाद्यान्न उपलब्ध कराया
Image
कौन थे राजा विक्रमादित्य, जानिए भारत के इस महाप्रतापी राजा के बारे में जिनका साम्राज्य अरब मिस्र तक फैला था
Image
बस्ती:-श्री मती सौम्या अग्रवाल ने कोषागार पहुंच कर जिलाधिकारी पद का लिया चार्ज, देखे वीडियो
Image
प्रेमी से शादी करने की जिद पूरी न होने से जान देने का प्रयास,गौर पुलिस समझाकर ले आई
Image