वाराणसी
ग्राहक : आटा कैसे किलो है ..?
दुकानदार : जी 40 रुपये किलो,
ग्राहक : इतना महंगा क्यो दे रहे हो भैया, अभी तो DM साहब बोले हैं कि 25 रुपये किलो है आटा.....
दुकानदार : तो जाइये आप DM साहब से ही खरीद लीजिए।
ग्राहक : अच्छा चावल कैसे किलो है ..?
दुकानदार : चावल 50 रुपये किलो ....
ग्राहक : भैया बहुत महंगा दे रहे हो, कुछ कम कर दो...
दुकानदार : अब आप जाकर DM साहब से ही खरीदिए, हम इससे कम में नहीं दे पाएंगे।
अब दुकानदार को क्या पता था कि सामने वाले ग्राहक DM वाराणसी कौशलराज शर्मा और SSP वाराणसी प्रभाकर चौधरी हैं, जो उन्ही जैसे दुकानदारों के लिए भेष बदलकर मार्केट में सब्जी, फल राशन आदि खरीद कर भाव पता कर रहे थे। फिर क्या होना था सच जानते ही दुकानदार के होश उड़ चुके थे और गिरफ़्तार कर थाने पहुंचा दिए गये।