प्रशासन पत्रकारों की स्वतंत्रता के लिए प्रतिबद्ध,जिलाधिकारी बस्ती

बस्ती ,जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कहा कि लोकतन्त्र में चैथा स्तम्भ मीडिया  की महत्वपूर्ण भूमिका है। जिला प्रशासन सभी पत्रकारों की स्वतन्त्रता को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए दृढ संकल्पित है तथा जिला पत्रकार स्थायी समिति के माध्यम से इसे बनाये रखेगा। वे कलक्टेªट सभागार में जिला स्तरीय पत्रकार स्थायी समिति की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।


उन्होने कहा कि जिला स्तर पर पत्रकारों एवं जिला प्रशासन के मध्य सौहार्दपूर्ण सम्बन्ध स्थापित करने एवं प्रेस की स्वतन्त्रता को अक्षुण्ण बनाये रखने के उद्देश्य से इस समिति की बैठके नियमित रूप से अयोजित की जाती रहेंगी। समिति के पत्रकार सदस्यों द्वारा दिये गये सुझावों पर समयान्तर्गत कार्यवाही पूरी की जायेगी। बैठक में पत्रकार उत्पीड़न संबंधी कोई प्रकरण प्रकाश में नहीं आया।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनहित सर्वोपरि है। सभी विकास कार्यक्रम तथा योजनाओं का क्रियान्वयन विभाग द्वारा किये जाते है। इस संबंध में प्रेस के सुझाव आमंत्रित है। उनके द्वारा प्रकाशित समाचारों को गम्भीरता से लिया जायेगा तथा समुचित कार्यवाही भी की जायेगी। उन्होने प्रेस से अनुरोध किया कि समाचार प्रकाशित करने से पूर्व संबन्धित अधिकारी का वर्जन/वक्तव्य भी प्राप्त कर लिया जायंे।
  पत्रकार सदस्य श्री कौशल किशोर श्रीवास्तव दैनिक जनमोर्चा ने सुझाव दिया कि शासन की पारदर्शिता की नीति का पालन करते हुए विकास कार्यक्रमों एंव योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट पत्रकारों को उपलब्ध करायी जायें। पत्रकार सदस्यों शिव प्रकाश गौड़, दैनिक गोरखपुर मेल तथा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश त्रिपाठी ने सुझाव दिया कि स्थायी समिति की बैठक नियमित करायी जायें। बैठक में पत्रकार सदस्य राधवेन्द्र मिश्रा, हिन्दी साप्ताहिक सोशल मिरर तथा विश्राम प्रसाद, हिन्दी साप्ताहिक शान-ए-बस्ती भी उपस्थित रहे। अन्त में सहायक निदेशक सूचना प्रभाकर तिवारी ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।