हैदराबाद के बाद अब फतेहपुर में भी हैवानियत, चाचा नें बलात्कार के बाद युवती को किया आग के हवाले, हालत गंभीर






  1.  हैदराबाद में हुई हैवानियत का सिलसिला अभी थमा भी नहीं था की. दिल को झकझोर कर देने वाली खबर फतेहपुर के हुसैनगंज थानाक्षेत्र के एक गांव से आई. यहां पर एक चाचा ने ही पहले अपनी भतीजी के साथ बलात्कार किया और फिर केरोसिन डालकर से आग के हवाले कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रा को पास के अस्पताल में भर्ती कराया. युवती की हालत गंभीर देख उसे कानपुर के हैलेट अस्पताल में भर्ती कराया.












  1. युवती के पिता ने बताया की उनकी 18 साल की बेटी आज घर में अकेली थी तभी रिश्ते में उसका 22 साल का चाचा घर में घुस आया. वो पहले से ही बेटी पर बुरी नियत रखता था. विरोध के बावजूद दुष्कर्म किया. युवती जब उसने यह बात परिवार को बता देने की धमकी दी तो आरोपी चाचा ने केरोसिन डालकर उसे आग के हवाले कर दिया.

  2. उधर आग में झुलसी हुई युवती चीख पुकार मचाते हुए घर के बाहर भागी. तो गांव वालों ने पुलिस और एंबुलेंस को सुचना की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने युवती को सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत को गंभीर देखते हुए कानपुर के हैलेट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है.

  3. वहींसूचना पाकर सीओ सिटी कपिल देव मिश्रा, महिला थानाध्यक्ष और हुसैनगंज थाने की फोर्स पहुंच गई. महिला थानाध्यक्ष ने युवती के बयान रिकॉर्ड किए और पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.


 








Popular posts
बस्ती की नई डीएम प्रियंका निरंजन,2013 बैच की आईएएस अफसर है प्रियंका निरंजन।
Image
बस्ती मंडल के नए डीआईजी श्री आर के भारद्वाज,अलीगढ़ के मूल निवासी है श्री भारद्वाज
Image
कौन थे राजा विक्रमादित्य, जानिए भारत के इस महाप्रतापी राजा के बारे में जिनका साम्राज्य अरब मिस्र तक फैला था
Image
पूर्व विधायक राणा कृष्ण किंकर सिंह की मोटरसाइकिल को चोरी करके फूकने वाला गिरफ्तार,अभियुक्त के पास गाजा,असलहा भी बरामद
Image
बस्ती के नए पुलिस अधीक्षक बने गोपाल कृष्ण चौधरी, 2016बैच के है आईपीएस अधिकारी,
Image