गौरव गुप्ता के नेतृत्व में कसौधन समाज ने ज्ञापन दिया

बस्ती।कसौधन समाज के नेता एवम पूर्व रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य गौरव गुप्ता विक्की के नेतृत्व में कसौधन समाज के लोगों ने तहसील दिवस पर जिलाधिकारी  को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को कसौधन समाज का पिछड़ी जाति का प्रमाण पत्र निर्गत करने के संबंध में ज्ञापन सौपा। वही गौरव गुप्ता विक्की ने  मुख्यमंत्री को भी एक निवेदन पत्र भेजा है।
गौरव गुप्ता विक्की ने सिर्फ स्थलीय पूछताछ एवं व्यानहल्पी के आधार पर कसौधन समाज के पिछड़ी जाति के प्रमाण को निर्गत करने के संबंध में निवेदन किया।
गौरव गुप्ता विक्की ने बताया कि पूर्व में कसौधन समाज का प्रमाण पत्र निर्गत किया जा रहा था लेकिन विगत कुछ वर्षों से कसौधन समाज का प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किया जा रहा है जिससे समाज के लोग काफी परेशान है वहीं कसौधन समाज के लोगों में रोष भी व्याप्त है । कसौधन समाज की पिछड़ी जाति का प्रमाण पत्र निर्गत ना होने के कारण समाज के लोग पिछड़ी जाति का लाभ लेने संबंधित नौकरी,प्रमोशन,ऐडमिशन आदि का लाभ नहीं ले पा रहे हैं।
अधिकारी कसौधन समाज का प्रमाण पत्र 1359 फसली के आधार पर प्रमाण पत्र बनाना चाहते हैं गौरव गुप्ता ने बताया की शासनादेश में बताया गया है की 1359 फसली को आधार ना माना जाए बल्की आवेदक के बारे में सही जानकारी करने के लिए गांव तथा आसपास निर्विवादित कसौधन परिवारों से स्थलीय पूछताछ/जांच-पड़ताल/ कुटुंब रजिस्टर /शैक्षिक संस्थाओं के टीसी प्रमाण पत्रों आदि के आधार पर जांच पड़ताल के उपरांत जाति प्रमाण पत्र निर्गत किया जाए । यह आदेश प्रमुख सचिव केएल मीना ने दिनांक 21.4.2010 को दिया था ।
उत्तर प्रदेश शासन का आदेश है शासनादेश के अनुरूप कसौधन समाज का प्रमाण पत्र निर्गत किया जाए वही पूर्व जिलाधिकारी द्वारा भी आदेश जारी किया गया था कसौधन समाज का प्रमाण पत्र निर्गत किया जाए इसके बावजूद कसौधन समाज का प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किया जा रहा है आज अधिकारियों से वार्ता के दौरान अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही संबंधित अधिकारी को उचित कार्रवाई करने का दिशा निर्देश दिया जाएगा । अगर कसौधन समाज का प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किया गया तो आने वाले समय में समाज के लोगों से बात कर एक वृहत आन्दोलन करने के लिए हम सभी समाज के लोग विवश होंगे ।
ज्ञापन सौंपने के दौरान अभिषेक गुप्ता पिंटू,मनीष गुप्ता मोनू,अमित गुप्ता,अभिषेक गुप्ता,संतोष गुप्ता,सागर गुप्ता,सजन गुप्ता आदि कसौधन समाज के लोग उपस्थित रहे