एमडी रोडवेज डॉ राजशेखर की बड़ी कार्यवाही

यूपी रोडवेज में डीजल घोटाला सामने आया है। अंडरटेकिंग बसों को गैरकानूनी ढंग से डीजल दिए जाने का मामला उजागर हुआ है। एमडी रोडवेज ने सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक को मुवत्तल कर दिया। 
राज्य परिवहन निगम के एमडी राजशेखर ने बताया साल 2018 के दिसम्बर में तकरीबन 45 लाख रुपये की मांग लखनऊ क्षेत्र से आई थी जिसमे आडिट जांच के बाद काफी अंतर मिला है। इस मामले में मुख्यालय में तैनात सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (वित्त) संजीव कांत को निलंबित, कैसरबाग के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अमरनाथ सहाय और क्षेत्रीय प्रबंधक को नोटिस के साथ  लेखाकार संतोष कुमार और राकेश शर्मा का तबादला कर दिया गया है। अनुबन्धित बसों की डीजल प्रतिपूर्ति में गडबडी करने के मामले में ये कार्यवाई हुई है। उन्होंने नए साल से साफ्टवेयर के माध्यम से डीजल आपूर्ति के निर्देश दिये