बस्ती,जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन गरीबों असहाय लोगों को कम्बल बाटा,लोगो ने की तारीफ


बस्ती । जनपद बस्ती के जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन द्वारा जहा सरकार की योजनाओ को हर व्यक्ति तक पहुचाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है उसी में दिनांक 15 दिसंबर 19 की रात  को जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन का दरिया दिली सामने आयी जहां रात में लोग बरसात होने के कारण अपने अपने घरो में ठण्ड से बचने के लिए आराम से सो रहे थे। लेकिन जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन बस्ती को लगा की बरसात होने के कारण ठण्ड ज्यादा बढ़ गया होगा।इसी को ध्यान में रख कर जिलाधिकारी को लगा कि गरीब और असहाय को बहुत ठण्ड लग रहा होगा उसी को ध्यान में रखते हुए रात में करीब 9 बजे शहर में निकलकर ठण्ड से ठिठुर रहे लोगों को कम्बल वितरित किये और लोगो से जाना उनका हल चाल कम्बल पाकर सभी के चेहरे खिल गये और जो सो रहे थे उनके ऊपर कम्बल उढाये। साथ ही जिलाधिकारी ने रैन बसेरों का भी निरिक्षण किये।तथा अलाव का भी चेक किये अलाव जलते देखे। निरीक्षण के दौरान कहे की रैन बसेरों में सभी आवश्यक सुविधाये उपलब्ध करायी जाये। रात में निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन द्वारा पुराने डाकघर के पास बने रैन बसेरा का निरीक्षण किये। निरीक्षण के दौरान विस्तर एवं ओढ़ने के लिये कम्बल आदि की पूरी व्यवस्था मिली। फिर उन्होने रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, पठान टोला, दक्षिण दरवाजा, गाॅधी नगर, मालवीय रोड़ का भी निरीक्षण किये और कम्बल वितरित किये। लोगो को अचानक रात में कम्बल मिल जाने से सभी का चेहरा खुश हो  गया। कम्बल वितरण के समय साथ में उप जिलाधिकारी सदर श्रीप्रकाश शुक्ला, तहसीलदार पवन जायसवाल, ईओ अखिलेश त्रिपाठी साथ में मौजूद रहे।