अवधी भाषा का विकास जरूरी

प्रेसक्लब:लखनऊ में अवधी विकास संस्थान का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, लोक संस्कृति से जुड़ी हुई भाषाओं पर तो संकट है ही,हिन्दी भी व्याकरण और वर्तनी की डांवाडोल नाव में हिचकोले खा रही है ।पर समाज में कुछ अदम्य जिजीविषा के लोग यदा कदा मिल जाते हैं, जो देश/समाज/भाषा आदि के लिए कुछ कर गुजरने की ठान कर उस राह पर चल निकलते हैं।।
ऐसे ही एक व्यक्तिव का नाम है "श्री विनोद मिश्र " जिन्होंने अवधी भाषा के संरक्षण व संवर्धन का वीणा उठाया है ।



   कार्यक्रम की अध्यक्षता की लखनऊ के माननीय विधायक सुरेश श्रीवास्तव, संचालन अन्तर्राष्ट्रीय कवि सर्वेश अस्थाना जी ने किया ।मंचासीन हैं पूर्व न्यायधीश माननीय बी0एन0 पान्डेय व आई ए एस डाॅ अखिलेश मिश्र आदि