मांगों को लेकर तहसील हरैया में लेखपालों ने किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
बस्ती। जनपद के तहसील हरैया में लेखपालों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। जिसकी अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष ललित कुमार यादव ने किया। कार्यक्रम का संचालन कृष्ण मोहन पटेल द्वारा किया गया।


" alt="" aria-hidden="true" />


ज्ञात हो कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सभी लेखपालो ने तहसील परिसर में एकत्रित होकर संविधान दिवस के अवसर पर शपथ लेने के बाद आंदोलन प्रारंभ किया। लेखपाल संघ विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलनरत है जिसमे वेतन उच्चीकरण,एसीपी विसंगति, पेंशन विसंगति,मोटरसाइकिल भत्ता आदि मांगों पर शासन से सहमति के बाद भी शासन द्वारा निर्गत नहीं किया गया, इसीलिए लेखपालों ने कहा जब तक शासनादेश जारी नहीं हो जाता तब तक यह आंदोलन अपने तरीके से चलता रहेगा तथा 5 दिसंबर को विधानसभा का घेराव पूरे प्रदेश के लेखपाल करेंगे।


 


तहसील अध्यक्ष ने बताया कि प्रांतीय कार्यकारिणी द्वारा लिए गए निर्णय का पालन करेगे,शाम 5:00 बजे तहसील हरैया के समस्त लेखपाल पुरानी तहसील से नई तहसील तक कैंडल मार्च निकालेंगे । सरकार को अपनी मांगों को मानने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से संदर्भित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को दिया गया है।इस अवसर पर प्रमोद कुमार,रविंद्र कुमार चौधरी,आनंद चतुर्वेदी,धीरेंद्र सिंह,जीतलाल, भूपेंद्र दुबे,उषा चौधरी,शशि यादव,अभिषेक,प्रदीप त्रिवेदी, अनुराधा सहित अन्य लेखपाल उपस्थित रहे।