ईंट-पत्थर नहीं बनेंगे बंदियों के हथियार, सड़क बनकर हुई तैयार


बस्ती जिला कारागार में बेकार पड़े ईंट-पत्थर अब किसी भी दशा में बंदियों के हथियार नहीं बन सकेंगे, बल्कि इसी से जेल के भीतर ही सड़क बनाकर तैयार कर दी गई है। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर जेल प्रशासन ने जेल के भीतर इन ईंट-पत्थर की मदद से तीन सौ मीटर लंबी सड़क तैयार कर दी है। बरसात के दिनों में भी इसका फायदा अब बंदियों को मिल सकेगा।


जिला कारागार में क्षमता से अधिक कैदी हैं। कुछ महीनों पहले तक जेल के हालात बहुत ठीक नहीं थे। आए दिन कैदियों के बीच वर्चस्व को लेकर तनाव की स्थिति बनी रहती थी। इस बीच जेल परिसर के भीतर बड़ी मात्रा में पड़े ईंट-पत्थर कभी भी घातक साबित हो सकते थे। एक नवंबर को जेल के भ्रमण के दौरान नोडल पुलिस अफसर/ आईजी एसटीएफ अमिताभ यश ने परिसर में बेकार पड़े ईंट-पत्थरों को हटवाने का निर्देश दिया था।
इसे गंभीरता से लेते हुए जेल अधीक्षक संतलाल यादव व जेलर सतीश द्विवेदी की पहल पर ईंट-पत्थरों की मदद से सड़क बनाने का निर्णय लिया गया। बेकार पड़े ईंट-पत्थरों से अब जेल के अंदर तीन सौ मीटर सड़क बनकर तैयार हो गई है। इससे जेल के भीतर खासतौर से बरसात के दिनों में जलजमाव की स्थिति में पानी में घुसकर जाने से जेल कर्मियों व बंदियों को निजात मिलेगा। इसके साथ ही ईंट-पत्थर से किसी तरह के पैदा होने वाले खतरे की आशंका से भी छुटकारा मिल गया।
पिछले दिनों उच्चाधिकारियों ने जेल का दौरा किया था। इस दौरान यहां बेकार पड़े ईंट-पत्थरों को हटवाने का निर्देश दिया गया था। आदेश का पालन कराते हुए ईंट-पत्थरों से 300 मीटर जेल के भीतर तक की सड़क बना दी गई है। इससे बरसात के दिनों में भी आने-जाने में जेल स्टॉफ और कैदियों को दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। इनके गलत इस्तेमाल की आशंका भी समाप्त हो गई।


Popular posts
श्री रामधारी सिंह दिनकर सम्मान से अलंकृत हुए – शिक्षक कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु *****************
Image
हिंदी सिर्फ हमारी भाषा नहीं हमारी पहचान भी है – संचालक तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
राजा लक्छमेश्वर सिंह की स्मृति में राज भवन बस्ती में हुई बैठक, कई कार्यक्रमों की बनी रूपरेखा
Image
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
विश्व रिकॉर्ड में सम्मिलित हुए कवि व मंच संचालक– डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image