मज़दूरों की लड़ाई में कूदे राज ठाकरे,कहा महाराष्ट्र मे काम करने के लिए हमारी और महाराष्ट्र पुलिस की इजाजत लेनी होगी,


मुंबई: कोरोना महामारी के बैकड्रॉप में परप्रांतीय राजनीति शुरू हो गई है. परप्रांतीय राजनीति के सबसे बड़े चेहरे राज ठाकरे इसमें कूद पड़े हैं. देश के अलग-अलग हिस्सों से अपने घर वापस आ रहे उत्तर प्रदेश के मजदूरों को लेकर मुख्यमंत्री योगी के एक बयान पर बवाल खड़ा हो रहा है.


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि अब अगर किसी प्रदेश को यूपी के कामगारों की जरूरत होगी तो उन्हें पहले यूपी सरकार से इजाजत लेनी होगी. 


अब इस पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने एक बयान जारी कर जवाब दिया है. राज ठाकरे का कहना है कि, 'उत्तर प्रदेश के कामगार चाहिए तो उत्तर प्रदेश सरकार की इजाजत लेनी होगी तो ऐसे में ये कामगार आगे से महाराष्ट्र में आते हैं तो उन्हें हमारी, महाराष्ट्र की और महाराष्ट्र पुलिस की इजाजत लेनी होगी. इसके बिना वो यहां काम करने नहीं आ पाएंगे. ये बात योगी आदित्यनाथ को ध्यान में रखनी होगी.'


उन्होंने आगे कहा कि, 'महाराष्ट्र सरकार को इसपर गंभीरता से ध्यान देना होगा की आगे से कामगारों को लाते वक्त सबका रजिस्ट्रेशन हो और पुलिस स्टेशन में उनकी तस्वीर और प्रमाण पत्र हो. इन्हीं शर्तों के साथ उन्हें महाराष्ट्र में घुसने दिया जाए.'


परप्रांतीय बनाम भूमिपुत्र, ये राज ठाकरे का सबसे पसंदीदा राजनैतिक मुद्दा रहा है और वे परप्रांतीय कामगारों के प्रति हिंसक आंदोलन भी चला चुके हैं. कोरोना के इस दौर में भी उन्हें योगी के बयान के चलते अपना फेवरेट मुद्दा भुनाने का मौका मिल गया है. मगर सवाल ये उठता है कि लाखों की संख्या में जो मजदूर महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश को पलयान कर रहे हैं, जब सब कुछ ठीक होने पर वे लौटेंगे तो योगी और राज ठाकरे की लड़ाई का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ सकता है. अकेले इस मुद्दे की राजनैतिक मलाई राज ठाकरे ना खा पाए इसके लिए उनके चचेरे भाई और राजनैतिक विरोधी मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पार्टी इसमें अगर कूद पड़ती है तो आश्चर्य की बात नहीं होगी


Popular posts
बस्ती की नई डीएम प्रियंका निरंजन,2013 बैच की आईएएस अफसर है प्रियंका निरंजन।
Image
राजा लक्छमेश्वर सिंह की स्मृति में राज भवन बस्ती में हुई बैठक, कई कार्यक्रमों की बनी रूपरेखा
Image
भौतिकवादी दौर में मानसिक स्वास्थ्य के लिए ज़रूरी है कविता एवं साहित्य – प्रमोद कुमार
Image
बस्ती मंडल के नए डीआईजी श्री आर के भारद्वाज,अलीगढ़ के मूल निवासी है श्री भारद्वाज
Image
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image