केंद्र वा प्रदेश सरकारे प्रवासियों की भरपूर मदद मे लगी है:- अभिषेक पाल


बस्तीः लाकडाउन के चौथे फेज समाज का हर तबका परेशान है। पहले फेज से ही जरूरतमंदों को राहत और सुरक्षा किट बांट रहे भाजपा नेता अभिषेक पाल ने शुक्रवार को भाजपा मडल अध्यक्ष दिलीप भट्ट, नंदकिशोर साहू एवं विभाग प्रचारक रविशंकर, भाजपा के महामंत्री अखण्ड पाल की मौजूदगी में शहर स्थित रामेश्वरपुरी आवास से लेकर डारीडीहा और वाल्टरगंज के श्रीपालपुर तक सैकड़ों लोगों को राहत किट प्रदान किया। भाजपा नेता ने कहा देश आपदा की स्थिति से गुजर रहा है, करीब दो महीने के लाकडाउन में हर तबका परेशान हो चुका है। 


सरकारी सहायता के साथ साथ निजी स्तर पर भी लोग अपनी जिम्मेदारी समझ रहे हैं। इसी कड़ी में डुमरियांगंज से लेकर बस्ती तक जहां सहयोग की जरूरत महसूस किया वहां पहुचकर सीधे लोगों की मदद किया। उन्होने कहा इसके साथ ही मास्क सेनेटाइजर बाटने का सिलसिला लगातार जारी है। भाजपा नेता ने कहा केन्द्र व प्रदेश की सरकार प्रवासी मजदूरों को उनके गन्तव्य तक पहुंचाने, उनकी जांच कराकर इलाज कराने तथा उनके सामने आये आर्थिंक संकट से उबारने के लिये कई स्तरों पर प्रयास कर रही है। 


बाहर से आये श्रमिकों को राशन, आर्थिक मदद और उन्हे रोजगार के अवसर मुहैया कराकर सरकार ने एक बार फिर सबका साथ सबका विश्वास की अपनी पंरपरा के प्रति संकल्पबद्धता दिखाया है। भाजपा नेता ने कहा जरूरतमदों के सहयोग का ये सिलसिलास लगातार जारी रहेगा जब तक कि हानात सामान्य नही हो जाते। इस दौरान लोगों से लाकडाउन का पालन करने की अपील की गयी। राहत किट बांटने में डा. अजीत प्रताप सिंह, उमेश श्रीवास्तव, दीपक गौड़, आशुतोष सिंह, आशुतोष मल्ल, वागीश सिंह, रामचरन चौधरी, विजय पाण्डेय, अनिल कुमार पाण्डेय आदि का सहयोग सरानीय रहा।