गोल्डन बर्ड सोसायटी द्वारा हाईवे पर प्रवासी राहगीरों को आज एक बार फिर भोजन कराया गया। अजीत मिश्र , सुशील यादव व बृजेंद्र मणि की अगुवाई में दुबखरा पेट्रोल पंप के सम्मुख राहगीरों में तहरी और पानी का वितरण किया गया ।
सोसायटी के कोषाध्यक्ष इंजीनियर आलोक कुमार गौतम ने बताया कि जब से प्रवासी राहगीरों के सड़कों पर निकलने का सिलसिला प्रारंभ हुआ है, तभी से सोसायटी की ओर से लगातार उनको भोजन पानी का प्रबंध किया जा रहा है।इस मुहिम में मित्रो,शुभचिंतको के साथ आम जन ने भी काफी सहयोग दिया है।
बृजेन्द्रमणि ने कहा लॉक डाउन की इस विषम परिस्थिति में यदि किसी का हम सहयोग कर सकें तो यह सबसे बड़े धर्म का कार्य होगा। वितरण के दौरान सोसायटी के अध्यक्ष दीपक सिंह प्रेमी, अनूप कुमार श्रीवास्तव, अमर सिंह मुन्ना ,रामसहाय ,विनोद गौतम , आशुतोष कुमार,ए0के0अनुभव,कमल सिंह गौतम,दीपू आदि ने सहयोग किया।