155वें स्थापना दिवस को यादगार बनाने के लिए हाईटेक इंतजाम हुए वीडियो काँफ्रेंस द्वारा कवि सम्मेलन, मुसायरा एवं सुर संग्राम आयोजित होंगे। 


लाॅक डाउन के चलते इस बार बस्ती का स्थापना दिवस सादगी के साथ मनाया जाएगा। 155वें स्थापना दिवस को यादगार बनाने के लिए हाईटेक इंतजाम किए जायेंगे। शोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए वीडियो काँफ्रेंस द्वारा अंतर राष्ट्रीय कवि सम्मेलन, मुसायरा एवं सुर संग्राम आयोजित होंगे। 
उक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक एवं समाजसेवी राना दिनेश प्रताप सिंह ने  बताया कि कोरोना की वैश्विकमहामारी के कारण जहाँ इस वर्ष  बस्ती का जन्मदिन तीन दिवसीय के बजाय  महज एक दिन का होगा वहीं खेलों का आयोजन स्थगित कर दिया गया है। देश विदेश में रह रहे बस्ती वासी और कई अंतर राष्ट्रीय व राष्ट्रीय खिलाडी भी ऑन लाइन अपने जनपद से ही समारोह का हिस्सा बनेंगे।