बस्ती । गांवों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सेनेटराइज करानें व मच्छरजनित रोगों से निजात हेतु एन्टीलार्वा के छिडकाव तथा फागिंग कराने का समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामाजी जी के प्रयास से गांवों में दवा छिडकाव शुरू हो गया ग्यात हो कि इसके लिए कई दिनों से श्री पाण्डेय प्रयासरत थे 28मार्च को इस सन्दर्भ में उन्होंने ने मुख्यचिकित्साधिकारी व मुख्यविकास अधिकारी बस्ती को फोन कर तत्काल व्यवस्था सुनिश्चित कराने का मांग किया था फलतः उच्चाधिकारियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हर्रैया दवा उपलब्ध कराते हुए ब्लाकों व ग्रामप्रधानों को सफाईकर्मियों के जरिये गांवों में दवा छिडकाव का निर्देश दिया जिसके क्रम में क्षेत्र के दर्जनों गांवों में एन्टीलार्वा का छिडकाव शुरू हो गया इसके पूर्व भी श्री पाण्डेय के प्रयास से अगस्त माह में मच्छरमुक्ति की दवाओं का छिडकाव कराया गया था श्री पाण्डेय ने कहा कि मानव वही जो मानवता हित समर्पित रहे हम आजीवन जनहित में हर सम्भव प्रयास जनसहयोग से करते रहेंगें उन्होने बताया कि कल समाजसेवी द्वारा क्षेत्रीय सहयोग से उपजिलाधिकारी हर्रैया को क्षेत्र के एस.डी.चिल्ड्रेन एकेडमी सहरायें में कोरोना प्रभावित 100परिवारों के भोजन हेतु राहत सामाग्री व मास्क वितरण हेतु आर्थिक सहयोग दिया जायेगा
जनहित में निरन्तर हर सम्भव प्रयास करता रहूंगा,मानव वही जो मानवता हित में समर्पित रहे-चन्द्रमणि पाण्डेय