प्रयास होगा कि कोई भी भूखा न रहे:-सत्येन्द्र सिंह भोलू



बस्ती 31 मार्च। कोरोना वायरस और लाक डाउन के समय में मजबूरों की मदद के लिये सिलसिला सा चल पडा है।जिससे जो बन पड रहा है सहायता के लिये दौड रहे है। मंगलवार को जीडी मार्बल के संजय मिश्रा को फोन पर सुचना मिली कि मनौरी के पास बाहर के लगभग 40 मजदूर परिवारों के साथ भूखो प्यासे पड़े है।इस पर उन्होने जी.डी.मिश्रा और भाजपा नेता सत्येन्द्र सिह भोलू के साथ भोजन लेकर भेजा,उनकी स्थिति काफी खराब थी।भूखो को जब भोजन मिला तो उनके चेहरो पर मुस्कान थी।मजदूर भूखे न रहे इस लिये उन्होने उन्हे 15000 रुपये की आर्थिक साहायता भी  दिया गया। सहयोग करने वालो मे सुदीप शुक्ला काका,लवी सिह,बंन्टी बाबा,आवेश,सुनील आदि शामिल रहे।



एक तरफ जहा कोरोना वायरस का खौफ है वही भूख की चुनौती भी सामने आने लगी है। संजय मिश्रा व सत्येन्द्र सिह भोलू ने बताया कि जितना संभव होगा पात्रो का सहयोग किया जायेगा और कोई भूख से न मरे इसके लिये प्रयास होगा।