प्रधान की सतर्कता से अनहोनी टली,मुंबई से आए की जांच करवाकर होम क्वारंटन करवाई


बस्ती । बाहर से लोगों के आने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले। योगी सरकार द्वारा बसों का इंतजाम किए जाने के बाद भी लोग चोरी छुपे जैसे तैसे ही घर पहुंच रहे है। गौर करने वाली बात ये है कि लोग बिना जांच करवाए ही घर पहुंच रहे है। आज सुबह 4 बजे एक व्यक्ति राम मूर्ति यादव पुत्र विशंभर यादव  कप्तानगंज थाना क्षेत्र के गोपिया पार के निकट मलिया चूहा  में अपने गांव पहुंचे ।वो मुंबई से जैसे तैसे आए थे ।


उसके पहुंचने से गांव में सनसनी फैल गई क्योंकि उसने जांच नहीं करवाई थी ना ही उसके ऊपर कोई मोहर थी । ग्राम प्रजागरूकता दिखाते हुए   ग्राम प्रधान राम प्रसाद ने कंट्रोल रूम को इस बात की सूचना दी । 11:00 बजे स्वास्थ्य कर्मचारी आए उन्होंने उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया ,मोहर लगाया और क्वॉरेंटाइन में रहने का निर्देश दिया।


ग्राम प्रधान की सतर्कता और गांव वालों की जागरूकता से अब गांव में शांति है। प्रधान ने कहा है कि वह इस तरह के व्यक्ति की सूचना देंगे और अपने गांव को कोरोना से मुक्त रखेंगे।