बस्ती । कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए सरकार और प्रशासन की ओर से लगातार जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। वहीं जेल प्रशासन ने भी इस खतरनाक वायरस के मद्देनजर अहम फैसला लिया है। जिला जेल में भीड़भाड़ को कम करने के लिए बहरहाल 21 विचाराधीन बंदियों को 8 सप्ताह के अंतरिम जमानत पर रिहा कर दिया गया है।रिहा किए गए बंदियों में दो बस्ती जनपद तथा 19 संत कबीर नगर जिले के निवासी हैं इस संबंध में पूछे जाने पर जेल सुपरीटेंडेंट संत लाल यादव ने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेश पर यहां अब तक अंडर ट्रायल 21 लोगों को आठ सप्ताह के अंतरिम जमानत पर रिहा किया गया है चिन्हित किए गए शेष 123 बंदियों की रिहाई की प्रक्रिया जारी हैं।सुपरिंटेंडेंट श्री यादव नेे संवाददाता से बाात-चीत में बताया कि जेल में भीड़ - भाड़ को कम करने के लिए फैसला शासन स्तर पर लिया गया है विचाराधीन कैदियों के अलावा सजायाफ्ता कैदियों को 8 सप्ताह के आपातकालीन पैरोल पर रिहा किया जाना है ।
आपातकालीन पैरोल आठ सप्ताह के लिए है। इससे पहले शनिवार को जेल से कोविड-19 खतरे को देखते हुए जेलों में भीड़ को कम करने के लिए दो बंदी बस्ती जनपद के रिहा किए गए तथा रविवार को 19 बंदी जो संत कबीर नगर के थे उन्हें रिहा कर दिया गया है अधीक्षक श्री यादव ने बताया कि फिलहाल खतरनाक अपराधियों को रिहा नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 101 विचाराधीन तथा 43 सजायाफ्ता कैदी चिन्हित किए गए हैं।