वैलेटाइन स्पेशल,प्रेमिका से मिलने घर पहुंचे प्रेमी को बंधक बनाकर जबरन शादी की


जालौन। जालौन में प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी को गांववालों ने बंधक बना लिया। इसके बाद वहीं भी उसकी प्रेमिका से जबरन शादी करवा दी गई। घटना मंगलवार की है। पुलिस को बुधवार को मामले की जानकारी हुई तो मौके पर पहुंची और बंधक बने युवक को गांववालों के चंगुल से छुड़ाया।


मामला जिले के सिरसा कलार थाना क्षेत्र के एक गांव का है। वैलेटाइन डे वीक में एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया। परिजनों और अन्‍य गांववालों ने दोनों को एक साथ देखा तो भड़क गए। उन्‍होंने प्रेमी को बंधक बना लिया और प्रेमिका के साथ उसकी जबरन शादी करवा दी।


सिरसा कलार थाना प्रभारी निरीक्षक सौरभ सिंह ने बताया कि उन्हें एक अज्ञात व्यक्ति के जरिए सूचना मिली थी। लड़की के परिजनों ने उसकी एक युवक से जबरन शादी करवा दी है। युवक कानपुर देहात जिले के नादई गांव का राघवेन्द्र सिंह (23) पुत्र विनोद सिंह को छुड़वा लिया गया है।


लड़की के परिजनों ने बताया कि दोनों के बीच पिछले कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लड़के के परिजनों ने उसकी शादी दूसरी जगह तय कर दी है, लेकिन फिर भी वह प्रेमिका से म‍िलने आया था। एसएचओ सौरभ सिंह ने कहा क‍ि शादी का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में भी वायरल कर दिया है। फिलहाल लड़की अपने मां-बाप के घर में है और लड़का अपने घर चला गया है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


Popular posts
सपा के सिद्धार्थ ने जरूरतमंदो को दिया सहयोग, कोरोना को लेकर सरकार से सतर्कता की मांग,प्रवासियों की जांच जरूर करावे
Image
प्रेमी से शादी करने की जिद पूरी न होने से जान देने का प्रयास,गौर पुलिस समझाकर ले आई
Image
बस्ती :- गाली गलौज देने पर बड़े भाई ने कुदाल से की छोटे भाई की हत्या, हत्यारोंपी फरार, तलाश जारी
Image
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में महिला खाताधारको के खाते में प्राप्त धनराशि पूरे समय जमा रहेंगी,कभी भी निकाले:-मैनेजर
Image
बस्ती:-श्री मती सौम्या अग्रवाल ने कोषागार पहुंच कर जिलाधिकारी पद का लिया चार्ज, देखे वीडियो
Image