पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने सोनहा थाने का निरीक्षण किया


भानपुर। पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीना ने सोमवार को सोनहा थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। उन्होंने मालखाने के निरीक्षण के दौरान तमाम कमियां पाए जाने पर  हेड मोहर्रिर मनोज श्रीवास्तव, मुंशी श्रवण कुमार व प्रभारी निरीक्षक थाना सोनहा पंकज कुमार सिंह को भी डांट पिलाई।


 थाना सोनहा कांस्टेबल द्वारा सलामी गारद की ओर से एसपी को सलामी दी गई। इसके पश्चात उनके द्वारा शस्त्रों का मिलान शुरू किया गया। मिलान के दौरान रजिस्टर व शस्त्रों के रखरखाव में अंतर होने पर उनकी त्योरियां चढ़ गईं।और उसके बाद हेड मुहर्रिर मनोज श्रीवास्तव से ईसांस रायफल खोलने को कहा और हेड मुहर्रिर ईंसास रायफल नही खोल पाए।तब उपनिरीक्षक रामा प्रसाद यादव ने ईंसास रायफल को खोला।और इसके बाद कार्यालय,हवालात,बैरक,रसोई कक्ष,मुकदमे से सम्बधित वाहन,ग्राम रजिस्टर,वीट रजिस्टर,अपराध रजिस्टर, सीसीटीएनएस कक्ष के आपेरटर इफ्तेखार अहमद से आनलाइन जीडी की जानकारी ली। 
एक एक करके बहुत गहन तरीके से जानकारी हासिल की ।फिर तत्पश्चात ग्राम चौकीदारो के बारे मे उनसे  जानकारी ली तो पता चला कि 193 चौकीदार हैं।और 59 चौकीदारों का पद रिक्त है। उन्होंने निस्क्रिय चौकीदारों को हटाने का निर्देश दिया।उसके जगह पर दूसरी भर्ती की जाये।उसके बाद एचएस रजिस्टर को देखा और अपराधो से सम्बधित मासिक गोसवारा भी देखा तो पता चला कि अधूरा है। और उन्होंने क्षेत्र के सबसे बड़े गांव अमरौली शुमाली का अपराध व बीट रजिस्टर को देखा।और उन्होंने कहा कि बीट एसआई ,सिपाही व चौकीदारों को बताया कि अगर क्षेत्र में कोई भी क्राइम होगी तो सम्बधित लोगों को बक्सा नही जाएगा।इस अवसर पर निरीक्षक पंकज कुमार सिंह, उपनिरीक्षक दान बहादुर पान्डेय, 
चन्द्र शेखर पान्डेय, रामा प्रसाद यादव, तरूण शुक्ला, विजय यादव, ओम प्रकाश भारती, सुरेश कुशवाहा, विनय सिंह, हेड कांस्टेबल प्रदीप सिंह, रवि यादव सहित थाने के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।


Popular posts
सपा के सिद्धार्थ ने जरूरतमंदो को दिया सहयोग, कोरोना को लेकर सरकार से सतर्कता की मांग,प्रवासियों की जांच जरूर करावे
Image
प्रेमी से शादी करने की जिद पूरी न होने से जान देने का प्रयास,गौर पुलिस समझाकर ले आई
Image
बस्ती :- गाली गलौज देने पर बड़े भाई ने कुदाल से की छोटे भाई की हत्या, हत्यारोंपी फरार, तलाश जारी
Image
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में महिला खाताधारको के खाते में प्राप्त धनराशि पूरे समय जमा रहेंगी,कभी भी निकाले:-मैनेजर
Image
बस्ती:-श्री मती सौम्या अग्रवाल ने कोषागार पहुंच कर जिलाधिकारी पद का लिया चार्ज, देखे वीडियो
Image