महिला ने लगाया, भाजपा विधायक और उनके भतीजों पर रेप का आरोप


भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के भाजपा विधायक रवींद्र नाथ त्रिपाठी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। वाराणसी की एक युवती ने विधायक रवींद्र नाथ त्रिपाठी और उनके भतीजों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। एसपी ने इसकी जांच अपर पुलिस अधीक्षक को दी है। प्रकरण को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ गई है। वहीं विधायक ने कहा है कि साजिश के तहत ये आरोप लगा गए हैं।


महिला ने एसपी को बीते सोमवार को दिए पत्र में आरोप लगाया है कि मई 2014 में वह ट्रेन से मुंबई जा रही थी। यात्रा के दौरान उसकी मुलाकात चौगना गांव के रहने वाले संदीप तिवारी से हुई। बातचीत में उसने मोबाइल नंबर ले लिया। कुछ महीने तक बातचीत करने के बाद संदीप ने शादी का प्रस्ताव रखते हुए उसे वाराणसी बुलाया। फिर होटल में उसने पीड़िता से दुष्कर्म किया।


सितंबर 2016 में संदीप उसे मुंबई लेकर चला गया। साल 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले संदीप उसे भदोही लेकर आया। वहां पर उसने पीड़िता को एक होटल में रखा। करीब तीस दिन तक संदीप के अलावा उसके चाचा विधायक रवींद्र नाथ त्रिपाठी, संदीप के भाइयों व चचेरे भाइयों ने यौन शोषण किया। शादी की बात करने पर वह टालता गया।


इसी बीच संदीप से उसे गर्भ ठहर गया। फिर दबाव डालकर गर्भपात करा दिया। नौ फरवरी को उसने फिर जब संदीप से शादी की बात कही तो उसे जान से मारने की धमकी देने लगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी रामबदन सिंह ने अपर पुलिस अधीक्षक को प्रकरण की जांच सौंप दी।


Popular posts
सपा के सिद्धार्थ ने जरूरतमंदो को दिया सहयोग, कोरोना को लेकर सरकार से सतर्कता की मांग,प्रवासियों की जांच जरूर करावे
Image
प्रेमी से शादी करने की जिद पूरी न होने से जान देने का प्रयास,गौर पुलिस समझाकर ले आई
Image
बस्ती :- गाली गलौज देने पर बड़े भाई ने कुदाल से की छोटे भाई की हत्या, हत्यारोंपी फरार, तलाश जारी
Image
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में महिला खाताधारको के खाते में प्राप्त धनराशि पूरे समय जमा रहेंगी,कभी भी निकाले:-मैनेजर
Image
बस्ती:-श्री मती सौम्या अग्रवाल ने कोषागार पहुंच कर जिलाधिकारी पद का लिया चार्ज, देखे वीडियो
Image