उपाय तुम्हारा यही करे कुछ कैंसर से बचाव !! यह केवल एक नारा नहीं बल्कि आपकी ज़िंदगी को कैंसर से मुक्त कर खुशहाल जिंदगी जीने का मंत्र है ! बढ़ते भौतिकवाद में आदमी भोग विलास भरी ज़िंदगी जी रहा है वहीं कुछ कम आमदनी वाले लोग अपनी रोजी-रोटी व गृहस्थी चलाने के लिए सस्ते व आसान साधनों की तरफ मुड़ जाते हैं ! कुछ शौकिया तो कुछ अमल बस गुटका तंबाकू बीड़ी सिगरेट का सेवन करने लगते हैं ! एक हाथ में चाय और दूसरे हाथ में सिगरेट यह भी एक स्टाइल है ! शादी विवाह पार्टियों में बफर सिस्टम जिसमें कि खड़े-खड़े खाना पीना यह भी कैंसर का कारण माना जा रहा है ! डिस्पोजल पॉलिथीन प्लास्टिक कप में गर्मागर्म खाद्य सामग्री चाय और कॉफी का सेवन भी कैंसर के विशेष कारणों में चिन्हित किया गया है ! तेलीय चिकने फास्टफूड जोकि फाइबर विहीन है , इनका भी सेवन कैंसर का कारण बनता है ! चिकित्सीय शोध में तमाम ऐसे कारण बताए जा रहे हैं जिन पर विराम लगा कर हम अपने को कैंसर से बचा सकते हैं ! कैंसर कई प्रकार के होते हैं ! पुरुषों व महिलाओं में अलग-अलग ढंग से कैंसर अपना पांव पसार रहा है ! शुरुआती लक्षणों में महिला और पुरुषों में दर्द रहित सूजन या ना भरने वाले घाव ! शरीर के किसी विशेष अंग में महिलाओं में खासकर स्तन मे गांठ का होना कैंसर का लक्षण हो सकता है ! समय रहते चिकित्सक की सलाह पर जांच व खान-पान में परहेज कर बहुत हद तक कैंसर से बचा जा सकता है !
जीवन शैली में बदलाव ही कैंसर से बचने का उपाय :-- तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
• डॉ पंकज कुमार सोनी