जाली नोटों सहित पांच गिरफ्तार,181200नकली नोट बरामद


बस्ती7फरवरी।पुलिस को शुक्रवार को बड़ा सफलता हाथ लगी ।कलवारी पुलिस व एसओजी टीम ने  एक्सड़ा पुल के पास से पांच लोगो को 181200 रुपये के जाली नोट के गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर अभय कुमार श्रीवास्तव के घर से नकली नोट छापने के उपकरण भी बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार अभियुक्त गणेश मौर्य पुत्र श्याम प्रकाश निवासी महाराजगंज थाना महाराजगंज , अजय यादव पुत्र जनार्दन यादव निवासी मोतीपुर थाना कलवारी जनपद बस्ती, अमृत सेन पुत्र राम स्वारथ निवासी मूसेपुर कला थाना हंसवर जनपद अंबेडकरनगर, विजय प्रकाश पुत्र ओमप्रकाश निवासी मूसेपुर कला थाना हंसवर जनपद अंबेडकरनगर, अभय कुमार श्रीवास्तव पुत्र वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव निवासी केवचा थाना कलवारी जनपद बस्ती के रूप में पहचान हुई। इनके पास से कुल 181200 रुपए के जाली नोट बरामद किया है। साथ ही इनके पास से अर्ध निर्मित 74 पेज नोट तथा छपे हुए कटे-फटे 15 पीस नोट, सफेद कागज 20 पेज, डाटा केबल दो पीस, स्केल दो, कटर दो, लैपटॉप एक,,प्रिंटर एक तथा 5 मोबाइल फोन एक हीरो होंडा पैशन प्लस मोटरसाइकिल भी बरामद की है।


गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग अभय श्रीवास्तव के घर पर जाली नोट छापते थे तथा उन नोटों को मार्केट में ले जाकर चलाते थे तथा जाली नोट के बदले जो पैसा हम लोगों को मिलता था वह सारा पैसा हम आपस में बांट लेते थे। यह कार्य हम लोग पिछले 1 वर्षों से कर रहे हैं। पुलिस कप्तान हेमराज मीणा ने कहा कि उक्त मामले के संबंध में थाना कलवारी में अभियुक्तों के खिलाफ मुo अoसंo 31/2020 धारा 489-ए, 489-बी, 489 सी, 489 डी आईपीसी में अभियोग पंजीकृत किया गया है।


Popular posts
सपा के सिद्धार्थ ने जरूरतमंदो को दिया सहयोग, कोरोना को लेकर सरकार से सतर्कता की मांग,प्रवासियों की जांच जरूर करावे
Image
प्रेमी से शादी करने की जिद पूरी न होने से जान देने का प्रयास,गौर पुलिस समझाकर ले आई
Image
बस्ती :- गाली गलौज देने पर बड़े भाई ने कुदाल से की छोटे भाई की हत्या, हत्यारोंपी फरार, तलाश जारी
Image
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में महिला खाताधारको के खाते में प्राप्त धनराशि पूरे समय जमा रहेंगी,कभी भी निकाले:-मैनेजर
Image
बस्ती:-श्री मती सौम्या अग्रवाल ने कोषागार पहुंच कर जिलाधिकारी पद का लिया चार्ज, देखे वीडियो
Image