दुष्कर्म के आरोपी दरोगा की पत्नी ने पीड़िता पर फेका तेजाब,केस वापस लेने को ऐसी हरकत की


मेरठ।  मेरठ जिले में सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। दरअसल, यहां दुष्कर्म पीड़िता पर दरोगा की पत्नी व दो युवकों ने तेजाब फेंक दिया, जिससे पीड़िता झुलस गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।


घटना एसएसपी आवास के पास बुधवार देर शाम की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, पीड़िता बुधवार शाम स्कूटी से सिविल लाइन थाने आ रही थी। आरोप है कि एसएसपी आवास के पीछे सिंचाई विभाग कार्यालय के सामने स्कूटी सवार दो युवकों ने ओवरटेक करके उसे रोक लिया। युवकों के साथ दरोगा नरेंद्र कुमार की पत्नी भी थी, जिसको पीड़िता ने पहचाना है। आरोप है कि दरोगा की पत्नी और दोनों युवकों ने केस वापस न लेने पर पीड़िता पर तेजाब फेंका दिया। चीख-पुकार सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ लग गई।


इससे पहले कि लोग आरोपियों की घेराबंदी करते तीनों आरोपी स्कूटी से फरार हो गए। युवती द्वारा तेजाब फेंकने की जानकारी पुलिस को दी गई है। युवती पर तेजाब फेंकने की जानकारी लगते ही सीओ सिविल लाइन संजीव देशवाल थाने पहुंचे। युवती को साथ लेकर मौका मुआयना किया और फिर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। सीओ सिविल लाइन ने बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल करने में जुटी है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाली जा रही है।


सीओ ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर दरोगा नरेंद्र कुमार जेल काट चुका है। दरोगा की पत्नी ने भी पीड़िता और उसके परिवार पर जानलेवा हमले और दुष्कर्म का आरोप लगाया था। जिसमें युवती और उसका भाई जेल गए थे। युवती फिलहाल जमानत पर है और उसका भाई जेल में बंद है।


Popular posts
सपा के सिद्धार्थ ने जरूरतमंदो को दिया सहयोग, कोरोना को लेकर सरकार से सतर्कता की मांग,प्रवासियों की जांच जरूर करावे
Image
प्रेमी से शादी करने की जिद पूरी न होने से जान देने का प्रयास,गौर पुलिस समझाकर ले आई
Image
बस्ती :- गाली गलौज देने पर बड़े भाई ने कुदाल से की छोटे भाई की हत्या, हत्यारोंपी फरार, तलाश जारी
Image
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में महिला खाताधारको के खाते में प्राप्त धनराशि पूरे समय जमा रहेंगी,कभी भी निकाले:-मैनेजर
Image
बस्ती:-श्री मती सौम्या अग्रवाल ने कोषागार पहुंच कर जिलाधिकारी पद का लिया चार्ज, देखे वीडियो
Image