बस्ती:-युवा कांग्रेस ने बेरोजगारी पर पोस्टर लांच किया,राष्ट्रीय बेरोजगारी रजिस्टर की मांग किया


बस्ती । सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी मनीष चौधरी ने राष्ट्रीय बेरोजगारी रजिस्टर की मांग करते हुये बेरोजगारी पर केन्द्रित पोस्टर जारी किया।


कहा कि देश घोर आर्थिक संकट से गुजर रहा है, बेरोजगारी का अभूतपूर्व संकट है और केन्द्र एवं भाजपा शासित राज्यों की सरकार उपलब्धियों का नकली ढोल पीट  रही है। इससे पर्दा उठाने के लिये युवा कांग्रेस ने राष्ट्रीय बेरोजगारी रजिस्टर की मांग करते हुये टोल फ्री नम्बर 8151994411 जारी किया है जिस पर बेरोजगार मिसकाल भेजकर रजिस्टेªशन करा सकते है। इसी कड़ी में राष्ट्र स्तरीय भाषण प्रतियोगिता ‘यंग इण्डिया के बोल’ शुरू किया गया है जिसमें युवा दो मिनट का बेरोजगारी पर आधारित वीडियो अपलोड कर सकेंगे।
युवा कांग्रेस अध्यक्ष आदित्य त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा ने अच्छा दिन लाने का वायदा किया था किन्तु देश, प्रदेश आर्थिक मोर्चे पर सबसे बुरे दौर से गुजर रही है। नौकरियां सिमट रही है, कल कारखाने बंद हो रहे हैं और बेरोजगारी का स्तर सरकारी आंकड़ो में भी सबसे भयावह है। ऐसे में युवा मुखर होकर अपनी आवाज बुलन्द करें।
कार्यक्रम में अतहर अलीम, प्रदीप ठकुराई, सचिन शुक्ल, संदीप श्रीवास्तव, दुर्गेश त्रिपाठी, पंकज दूबे, अमन श्रीवास्तव, सत्येन्द्र मिश्र, पंकज गौतम, अनुराग पाण्डेय, वीर यादव, पवन अग्रहरि, विकास वर्मा, रंजीत चौहान, लवकुश गुप्ता, प्रवीण निषाद आदि शामिल रहे।


Popular posts
सपा के सिद्धार्थ ने जरूरतमंदो को दिया सहयोग, कोरोना को लेकर सरकार से सतर्कता की मांग,प्रवासियों की जांच जरूर करावे
Image
प्रेमी से शादी करने की जिद पूरी न होने से जान देने का प्रयास,गौर पुलिस समझाकर ले आई
Image
बस्ती :- गाली गलौज देने पर बड़े भाई ने कुदाल से की छोटे भाई की हत्या, हत्यारोंपी फरार, तलाश जारी
Image
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में महिला खाताधारको के खाते में प्राप्त धनराशि पूरे समय जमा रहेंगी,कभी भी निकाले:-मैनेजर
Image
बस्ती:-श्री मती सौम्या अग्रवाल ने कोषागार पहुंच कर जिलाधिकारी पद का लिया चार्ज, देखे वीडियो
Image