उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ने प्रदर्शन करके जिलाधिकारी के नाम दिया ज्ञापन

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ने किया प्रदर्शन

बस्ती  । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल के नेतृत्व में संघ  पदाधिकारियों, शिक्षकों ने गुरूवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर शिक्षकों के उत्पीड़न, अकारण वेतन रोके जाने, छात्र-छात्राओं में घटिया स्वेटर वितरित किये जाने सहित 21 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना देने के साथ ही जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी और बीएसए के प्रतिनिधि को सौंपा। निर्णय लिया गया कि जब तक समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा।
धरने को सम्बोधित करते हुये संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने कहा कि शिक्षकों का अकारण निलम्बन, वेतन रोक दिये जाने, वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार, धन उगाही को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। कहा कि जेम पोर्टल के माध्यम से निःशुल्क स्वेटर वितरण किया गया जो घटिया और बच्चों के साइज के नहीं है। कान्टेªक्टर के विरूद्ध कार्रवाई करते हुये छात्रों में मानक के अनुसार स्वेटर वितरण कराना सुनिश्चित कराया जाय। कहा कि छात्र संख्या के अनुसार कम्पोजिट ग्रान्ट न भेजना, निःशुल्क डेªस के 25 प्रतिशत की राशि विद्यालयों को न भेजे जाने, मृतक आश्रित के रूप में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को शासनादेश के अनुसार बीआरसी पर सम्बद्ध करने का आदेश जारी न करना, उत्पीड़न की दृष्टि से 11 शिक्षकों को निलम्बित करने,  16 शिक्षकों का अकारण वेतन रोके जाने आदि के सवालों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा। उन्होने शिक्षकों, पदाधिकारियों का आवाहन किया कि 31 जनवरी को 10 बजे धरना स्थल पर पहुंचे।
उन्होने कहा कि अध्यापकों का चिकित्सकीय अवकाश, बाल्य देखभाल अवकाश, गर्भपात अवकाश स्वीकृत न किये जाने की स्थितियां चिन्ताजनक हैं। शिक्षकों का अकारण उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
धरने को सम्बोधित करते हुये जिला मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय पूरी तरह से आकण्ठ भ्रष्टाचार में डूबा है। इसका विरोध करने वाले पदाधिकारी व शिक्षकों को मनगढन्त मामलों में फंसाने का षड़यंत्र लेखाधिकारी द्वारा कराया जाता है, इस पर अंकुश लगाते हुये उनके कार्यालय में लम्बित अध्यापकों के व्यक्तिगत बकाये, विकास क्षेत्र हर्रैया के सामूहिक डीए 22 से 27, 27 से 35 एवं 35 से 45 तथा प्रधानाध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों का बकाया भुगतान नहीं किया जा रहा है और न ही अध्यापकों को जी.पी.एफ. एवं एनपीएस का लेखा पर्ची व पासबुक ही अभी तक वितरित किया गया। इन समस्याओं का तत्काल  समाधान कराया जाय।
जिला कोषाध्यक्ष अभय सिंह यादव ने कहा कि शिक्षकों की वरिष्ठता सूची का अभी तक प्रकाशन नहीं किया गया। 31 मार्च 2020 को सेवानिवृत्त हो रहे 64 शिक्षकों का शासनादेश के अनुसार 6 माह पूर्व पीएफ का भुगतान नहीं किया गया। इसका तत्काल भुगतान कराने के साथ ही सेवा निवृत्ति के पूर्व पेंशन स्वीकृत आदेश शिक्षकों को प्राप्त कराया जाय।
धरने में मुख्य रूप से शैल शुक्ल, चन्द्रभान चौरसिया, अवनीश कुमार तिवारी, अखिलेश कुमार मिश्र, सूर्य प्रकाश शुक्ल, महेश कुमार, सन्तोष कुमार शुक्ल, देवेन्द्र वर्मा, बब्बन पाण्डेय, योगेश सिंह, राजेश चौधरी, विनोद यादव, राहुल उपाध्याय, दुःखरन शुक्ल, राजेश यादव, रमेश विश्वकर्मा, रीता शुक्ला, उमाशंकर मणि, योगेश्वर शुक्ल, प्रदीप दूबे, विवेकानन्द चौरसिया, सुनील कुमार पाण्डेय, राममूरत चौधरी, विनय चौधरी, रामलखन दूबे के साथ ही अनेक शिक्षक एवं संगठन पदाधिकारी शामिल रहे।


Popular posts
सपा के सिद्धार्थ ने जरूरतमंदो को दिया सहयोग, कोरोना को लेकर सरकार से सतर्कता की मांग,प्रवासियों की जांच जरूर करावे
Image
प्रेमी से शादी करने की जिद पूरी न होने से जान देने का प्रयास,गौर पुलिस समझाकर ले आई
Image
बस्ती :- गाली गलौज देने पर बड़े भाई ने कुदाल से की छोटे भाई की हत्या, हत्यारोंपी फरार, तलाश जारी
Image
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में महिला खाताधारको के खाते में प्राप्त धनराशि पूरे समय जमा रहेंगी,कभी भी निकाले:-मैनेजर
Image
बस्ती:-श्री मती सौम्या अग्रवाल ने कोषागार पहुंच कर जिलाधिकारी पद का लिया चार्ज, देखे वीडियो
Image