बस्ती । उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को संघ पदाधिकारियों शिक्षक संगठनों की सामूहिक बैठक प्रेस क्लब में सम्पन्न हुई। बैठक में शिक्षक समस्याओं पर चर्चा के साथ ही निर्णय लिया गया कि पुरानी पेेंशन नीति बहाली, राज्य कर्मचारियों की भांति चिकित्सा सुविधा आदि मांगों को लेकर 21 जनवरी मंगलवार को परिषदीय, सीनियर बेसिक विद्यालय और माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक सामूहिक अवकाश लेकर स्कूलों की पूर्ण तालाबंदी करते हुये बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जायेगा।
संघ जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह ने कहा कि शिक्षा मित्र, अनुदेशकों को समान कार्य के लिये समान वेतन दिया जाय। सभी कक्षा कक्षों में शिक्षक और बच्चों को बैठने के लिये फर्नीचर आदि की व्यवस्था की जाय।
बैठक को सम्बोधित करते हुये माध्यमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष शिवपाल सिंह ने कहा कि जब तक पुरानी पेंशन बहाली की मांग पूरी नहीं हो जाती संघर्ष जारी रहेगा। पेंशन बुढापे की लाठी है, इसे छीनने का निर्णय स्वीकार नहीं किया जायेगा। सीनियर बेसिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष ओंकार सिंह ने कहा कि शिक्षकों को राज्य कर्मचारियों की भांति सुविधा उपलब्ध कराया जाय।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री बालकृष्ण ओझा, कोषाध्यक्ष दुर्गेश यादव, उपाध्यक्ष शिव प्रकाश सिंह, सुधीर तिवारी, प्रवीन श्रीवास्तव, राकेश प्रताप सिंह के साथ ही अविनाश दूबे, सनद पटेल, शिवपूजन आर्य, फौजदार यादव, पवन शुक्ल, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, दौलत राम, अनिल पाठक, प्रमोद उपाध्याय, रजनीश आदि ने बैठक में शिक्षकों से जुड़े मुद्दे उठाये। कहा कि 21 को शिक्षक अपनी मांगो के लिये निर्णायक आन्दोलन करेंगे। बैठक में मुख्य रूप से सरोज सिंह, श्रुति त्रिपाठी, शिल्पी पाण्डेय, अनीता भट्ट, प्रताप नारायण, रवि सिंह, शिव रतन, अशोक यादव, सुरेश गौड़, गिरजेश चौधरी, राजकुमार तिवारी, देवेन्द्र सिंह, हरि ओम यादव, रंजन सिंह, गणेश सिंह, सन्तोष पाण्डेय, राजेश गिरी, प्रमोद सिंह आदि शामिल रहे।
राजेश