नसरदार कुलवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिन पर बादशाह टावर के अजीत हाल में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें दिव्य प्रेम सेवा मिशन हरिद्वार की बस्ती ईकाई ने स्थापना दिवस के अवसर पर जरूरतमंद लोगों को बड़ी संख्या में कंबल वितरण किया गया l सभा में मुख्य अतिथि अजय सिंह गौतम के साथ मिशन के बस्ती प्रभारी भाजपा के पुर्व अध्यक्ष यशकांत सिंह मिशन के सिपाही अभय पाल व संचालन मिशन के पदाधिकारी श्री सरोज मिश्रा ने किया lगोष्ठी में ज्ञानेन्द्र पान्डेय,कैलाश श्रीवास्तव एडवोकेट,ऋषि तिवारी,अखण्ड सिंह ,अरबिंन्द शुक्ला,अजय बीर सिंह ,गोपेश पाल,आदित्य श्रीवास्तव सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।
स्वामी विवेकानंद जयंती पर गोष्ठी एवं कंबल वितरण किया गया
• डॉ पंकज कुमार सोनी