बस्ती 14 जनवरी। सामाजिक कार्यकर्ता सुनील कुमार भट्ट ने नगरपालिका परिषद द्वारा शहरवासियों को जागरूक करने के लिये न्याय मार्ग पर विकास भवन के निकट जारी नुक्कड़ नाटक को बंद करवा दिया। मौके पर पहुंचकर वे नुक्कड़ नाटक का अनुमति पत्र मांगने लगे। लखनऊ से आयी स्पेशल टीम ने हड़बड़ाकर नाटक बंद कर दिया। उनके पास सुनी भट्ट के सवालों का कोई जवाब नही था।
दरअसल सुनील धारा 144 का जिक्र करते हुये नुक्कड़ नाटक के कलाकारों से कार्यक्रम का अनुमति पत्र मांगने लगे। मौके पर वे कोई कागज नही दिखा पाये। सुनील भट्ट ने कहा स्थानीय प्रशासन दोहरी कानून व्यवस्था का हिमायती होता जा रहा है। इससे लोकतांत्रिक मर्यादायें टूट रही हैं। इससे पहले उन्होने सीओ सदर को फोन करके अनुमति के बारे में पूछा तो जवाब मिला उन्हे इस बारे में कुछ नही मालूम है। एसडीएम सदर ने फोन नही अटेन्ड किया इसलिये उनका पक्ष नही जान मिला।