गोण्डा। जिले के खोडारे थाना क्षेत्र के एक गांव में मुस्लिम समुदाय के एक युवक ने अपने फेसबुक एकाउंट पर कंप्यूटर से एडिटिंग कर मुख्यमंत्री के विरूद्ध आपतिजनक टिप्पणी करते हुए पोस्ट किया था।जिसके आरोप मे पुलिस ने आईटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओ मे मुकदमा पंजीकृत कर युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा हैं । खोडारे थाना क्षेत्र के जुबेर अहमद निवासी महुआ पाकड़ द्वारा अपने फेसबुक एकाउंट से एक गलत पोस्ट जो कि कंप्यूटर के माध्यम से गलत ढंग से गलत उद्देश्य से बनाकर पोस्ट किया गया था । इससे जनता में गलत संदेश जा रहा है। जिस के संबंध में जानकारी होने पर उप निरीक्षक सत्येंद्र वर्मा चौकी प्रभारी गौरा द्वारा जुवेर अहमद खान पुत्र जकीउल्ला निवासी महुआ पाकड़ थाना खोडारे के विरुद्ध स्वयं मुकदमा पंजीकृत करायी गयी थी ।जिसकी विवेचना एसएचओ द्वारा की जा रही थी ।
फेसबुक पर योगी के खिलाफ की अपतिजनक पोस्ट,पुलिस ने गिरफ्तार किया
• डॉ पंकज कुमार सोनी