पड़ोसी ने पड़ोस में आग लगाकर पड़ोसियों को जिंदा जलाने की कोशिश की


मेरठ। बीती 13 जनवरी की रात खरखौदा थाना क्षेत्र में एक परिवार को जिंदा जलाने की कोशिश का सनसनीखेज खुलासा करते हुए पुलिस ने परिवार के पड़ोस में रहने वाले एक अधेड़ को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी मां-बेटी पर गलत नजर रखता था और अपनी कोई मांग पूरी ना होने पर गुस्से में आकर उसने घटना को अंजाम दे डाला। फिलहाल आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।


बताते चलें कि जाहिदपुर निवासी रहामीन का पति करीब आठ साल पहले उसे छोड़कर चला गया था। जिसके बाद रहामीन घर में बुटीक चलाकर अपने पांच बच्चों का गुजारा कर रही थी। मगर 13 जनवरी की रात किसी ने घर में सो रहे पूरे परिवार पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी थी। घटना में बुरी तरह से झुलसी रहामीन और उसकी पुत्री यशा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया तो वहीं, गंभीर रूप से झुलसे मासूम अनस को दिल्ली में भर्ती कराया गया था।


एसपी देहात अविनाश पांडे ने बताया कि पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की मदद से रहामीन के पड़ोस में रहने वाले 55 वर्षीय फारुख को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी का पिछले काफी सालों से महिला के घर पर आना-जाना था। उसके महिला से बेहद प्रगाढ़ संबंध थे, मगर पिछले कुछ समय से महिला का परिवार आरोपी की किसी मांग से इनकार कर रहा था। जिसके चलते आरोपी ने घटना को अंजाम दिया।


पुलिस का कहना है की आरोपी महिला के परिवार का खर्च भी उठाता था। मगर, महिला और आरोपी के बीच किसी प्रकार के अवैध संबंध का जवाब देने से एसपी देहात ने इनकार कर दिया। उन्होंने बताया आरोपी को जेल भेजते हुए पीड़ित परिवार से भी पूछताछ की जा रही है।


राजेश


Popular posts
सपा के सिद्धार्थ ने जरूरतमंदो को दिया सहयोग, कोरोना को लेकर सरकार से सतर्कता की मांग,प्रवासियों की जांच जरूर करावे
Image
प्रेमी से शादी करने की जिद पूरी न होने से जान देने का प्रयास,गौर पुलिस समझाकर ले आई
Image
बस्ती :- गाली गलौज देने पर बड़े भाई ने कुदाल से की छोटे भाई की हत्या, हत्यारोंपी फरार, तलाश जारी
Image
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में महिला खाताधारको के खाते में प्राप्त धनराशि पूरे समय जमा रहेंगी,कभी भी निकाले:-मैनेजर
Image
बस्ती:-श्री मती सौम्या अग्रवाल ने कोषागार पहुंच कर जिलाधिकारी पद का लिया चार्ज, देखे वीडियो
Image