न्यायिक अधिकारियों के लिए कार्यशाला का आयोजन


बस्ती, मा0 उच्च न्यायालय इलाहाबाद के निर्देश तथा जे0टी0आर0आई0 लखनऊ के मार्गदर्शन में पुलिस लाइन बस्ती के सभागार में न्यायिक अधिकारीगण के लिए द्वितीय चरण की कार्यशाला आयोजित हुयी। 


प्रशिक्षण कार्यशाला में जनपद बस्ती, सिद्धार्थ नगर तथा संतकबीर नगर के न्यायिक अधिकारीगण प्रतिभाग किये। कार्यशाला में प्रशासनिक न्यायमूर्ति राकेश श्रीवास्तव तथा न्यायमूर्ति राहुल चतुर्वेदी ने न्यायिक धाराओं की सुसंगत विवेचना करते हुए न्यायिक अधिकारियों को प्रशिक्षित किया। उनके द्वारा किए गये प्रश्नों का विधि-सम्मत उत्तर भी दिया। 
न्यायामूर्ति राकेश श्रीवास्तव ने कहा न्याय करते समय हमें ध्यान रखना चाहिए कि हम सम्वैधानिक विधि के अनुरूप न्याय कर रहे है। किसी भी स्तर पर हमारे कानून की धाराओं में मानवीयता का अतिक्रमण नही है। 
न्यायामूर्ति राहुल चतुर्वेदी ने कहा कि साक्ष्य अवलोकन में विधि ज्ञान के साथ ही स्वविवेक तथा अपनी अन्तर्निहित शक्ति का भी प्रयोग कराना चाहिए। 
कार्यशाला में न्यायामूर्ति डीके त्रिपाठी सिद्धार्थनगर (परिवार न्यायालय), एडीजे (फास्ट टैªक), संतकबीर नगर ने भी अपने-अपने विचार विधि अनुरूप व्यक्त किए।
जनपद न्यायाधीश ज्ञानप्रकाश तिवारी ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में न्यायामूर्ति मनमीत सिंह सूरी, रामचन्द्र यादव, सिविल जज सीनियर डिविजन कुॅवर मित्रेश सिंह कुशवाहाॅ के साथ ही मण्डल के तीनों जनपद के न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।


Popular posts
सपा के सिद्धार्थ ने जरूरतमंदो को दिया सहयोग, कोरोना को लेकर सरकार से सतर्कता की मांग,प्रवासियों की जांच जरूर करावे
Image
प्रेमी से शादी करने की जिद पूरी न होने से जान देने का प्रयास,गौर पुलिस समझाकर ले आई
Image
बस्ती :- गाली गलौज देने पर बड़े भाई ने कुदाल से की छोटे भाई की हत्या, हत्यारोंपी फरार, तलाश जारी
Image
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में महिला खाताधारको के खाते में प्राप्त धनराशि पूरे समय जमा रहेंगी,कभी भी निकाले:-मैनेजर
Image
बस्ती:-श्री मती सौम्या अग्रवाल ने कोषागार पहुंच कर जिलाधिकारी पद का लिया चार्ज, देखे वीडियो
Image