गोरखपुर ( उ0प्र0 ) । गोरखपुर के होनहार युवा कामेडियन अंकित श्रीवास्तव ने इन्टरनेशनल रोलबोक टाक शो बेहतरीन तरीके से प्रतिभाग करने पर संस्था के संस्थापक दर्शन सांखला द्वारा सम्मानित किया गया। मनोरंजन और कला के क्षेत्र में अंकित ने उच्च मुकाम हासिल कर चुके है । यह अवार्ड इन्हें मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके की गरिमा मयी उपस्थिति में सौंपा गया ।
अंकित श्रीवास्तव गोरखपुर शहर के शिवपुर सहबाजगंज के निवासी हैं , जो इस वक्त मुम्बई रहते हैं और कई काॅमेडियन शोज में परफार्म कर चुके हैं । इन्हें इण्टरनेशनल रोलबोक टाॅक शो में सम्माान से नवाजा गया है ।
कामेडी चैम्पियनशिप के विनर रह चुके अंकित ने बताया कि 12 जनवरी 2020 को रायपुर के जेल रोड स्थित मेडिकल कॉलेज के अटल बिहारी वाजपेयी आडिटोरियम में इण्टरनेशनल टाॅक शो आर्गनाईज किया गया था । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके रहीं।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता शैलेश लोढ़ा(तारक मेहता फेम), लाडली फाउंडेशन के संस्थापक नेशनल अवार्ड विजेता देवेन्द्र गुप्ता, यूपीएससी 2014 की टापर इरा सिंघल,एवं इंटरनेशनल फोटोग्राफर विकी राय आदि उपस्थित रहे।