बस्ती 3 जनवरी सामान्य निर्वाचन 2019 के लोकसभा चुनाव में लगे निजी वाहनों के भुगतान को लेकर शुक्रवार को एक व्यक्ति जिलाधिकारी कार्यालय पर भूख हड़ताल पर बैठ गया।जनपद के सोनहा थाना क्षेत्र के सलटौआ गोपालपुर निवासी कृपाशंकर श्रीवास्तव से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि चुनाव में 61 दिनों के लिए मेरे वाहन का प्रयोग प्रशासनिक अमले द्वारा किया गया ।जिसका भुगतान 8 महीने बीत जाने के बाद भी नहीं हो सका। कुल ₹61000 का बकाया भुगतान है इसी तरीके से करीब 100 लोग ऐसे हैं जिनके वाहनों का बकाया अभी शेष है और स्थानीय कार्यालय के कर्मचारी हीरा लाल मिश्रा रोज नये बहाने बनाते रहते हैं। मेरा पूरा परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है और बार-बार उच्च अधिकारियों से लेकर सांसद विधायक तक मैंने अपनी फरियाद सुनाई पर मुझे न्याय नहीं मिल सका जिस कारण भूख हड़ताल पर बैठा हूं। वहीं पूरे मामले को लेकर अपर जिला अधिकारी। रमेश चन्द्र से बातचीत करने पर ने बताया कि किसी प्रकार का कोई भुगतान किसी का बाकी नहीं है।
/महेंद्र