Bigg Boss-13 के फिनाले से पहले सिद्धार्थ शुक्ला ने चली ऐसी चाल, बदल डाला गेम प्लान
मुंबई. बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13 Finale) के सभी कंटेस्टेंट के बीच खलबली मची हुई है क्योंकि फिनाले करीब है. इस शो की ट्रॉफी हासिल करने के लिए घर के सभी सदस्य अपनी जुगत लगा रहे हैं. इसी बीच सबसे शातिर खिलाड़ी बनकर उभरे हैं सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla). वो पहले से ही इस सीजन के सबसे लोकप्रिय और स्ट्रॉन्ग खिलाड़ी हैं लेकिन अब सीजन खत्म होते-होते अपना गेम बदलते दिखाई दे रहे हैं. पूरे सीजन में सिद्धार्थ शुक्ला ने लड़ाई-झगड़े, हाथापाई के साथ-साथ शहनाज गिल के साथ प्यार भरा रिश्ता भी दिखाया है. वहीं अब आखिर में सिद्धार्थ ने अपना गेम प्लान (Siddharth Shukla Game Plan) पूरी तरह से बदल डाला है.
छोड़ दिया शहनाज़ का साथ
सिद्धार्थ ने शहनाज का साथ छोड़ दिया है और उन्हें साफ शब्दों में अलग हो जाने के लिए कह दिया है. शहनाज के लाख मनाने पर इस बार सिद्धार्थ नहीं माने हैं. वहीं शहनाज को छोड़कर अब सिद्धार्थ ने घर की एक और स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट का हाथ थामने का मन बना लिया है. ये कंटेस्टेंट हैं आरती सिंह. हाल ही में नॉमिनेशन प्रक्रिया में सिद्धार्थ ने आरती को सेफ किया है. इस फैसले के बाद शहनाज बुरी तरह चिढ़ गईं. उन्होंने आरती सिंह से झगड़ा भी कर लिया.
आसिम रियाज और रश्मि देसाई भी बदले
सिद्धार्थ के इस फैसले को उनका गेम प्लान माना जा रहा है क्योंकि इससे पहले जिसके साथ सिद्धार्थ थे यानी पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा, दोनों शो में कमजोर साबित हो रहे हैं. सिद्धार्थ को किसी मजबूत और भरोसेमंद साथी की जरूरत हैं. आरती के साथ सिद्धार्थ के रिश्ते काफी अच्छे हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि सिद्धार्थ अपने गेम प्लान में आरती को शामिल कर चुके हैं.
आसिम रियाज और रश्मि देसाई भी बदले
हालांकि गेम की बात करें तो सभी कंटेस्टेंट ने किसी न किसी तरह अपना गेम प्लान बदला है. आसिम शांत से एग्रेसिव हुए हैं तो वहीं रश्मि देसाई कंफ्यूज के टैग से बाहर निकल कर मजबूती से सामने आई हैं. वहीं पारस छाबड़ा ने खुद को प्लेबॉय बताकर गेम शुरू किया था लेकिन आखिर में वो माहिरा शर्मा के साथ ही गेम खेलते दिखाई दे रहे हैं.