बस्ती। युं तो सूबे की सरकार आये दिन विकास की ढोल अपने मंचों पर बजाती नजर आती है व जनहित में आदेश निर्देश जारी करती है किन्तु उसके विकास का दावा व निर्देश बस कागजों में ही सिमट कर रह जाता है ये बाते समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामाजी
ने आज जनपद के प्रथम आदर्शग्राम अमोढा के प्राचीन चतुर्भुज मंदिर को जोडने वाली सकरावल चतुर्भुज मंदिर के बदहाल सडक को दिखाते हुए कहा उन्होंने कहा कि तीन वर्ष में दर्जनों बार योगी सरकार ने छुट्टा जानवरों को गौशाला पहुंचाने व सडकों को गढ्ढामुक्त मुक्त करने का फरमान जारी किया किन्तु आज तक किसी भघ फरमान का अनुपालन नहीं हुआ किसान अपने खेत में पराली जलाये तो अधिकारियों को दिखता है किन्तु किसान के खेत को जाने वाला रास्ता नहीं दिखता ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने हेतु क्षेत्र के काशीपुर में नियुक्त चिकित्सिका आती ही नहीं जिसकी शिकायत पर उच्चाधिकारी या तो ध्यान नहीं देते या सुनना ही नहीं चाहते उन्होने कहा कि जनहित में मेरे द्वारा पूर्व में उठाये चुके समस्याओं का यदि शीघ्र निर्माण नहीं होगा तो हम पन्द्रह जनवरी के बाद उच्चाधिकारियों का घेराव करने को बाध्य होंगें इस मौके पर चन्द्र प्रकाश त्रिपाठी विवेक पाण्डेय महेन्द्र सिंह दीपक यादव पृथ्वीराज चौहान चन्द्रराज यादव राजेश बर्मा सुनील पाण्डेय सहित दर्जनों समर्थक मौजूद रहे।
राजेश