बस्ती महोत्सव को सफल बनाने में पत्रकारों की मुख्य भूमिका-आशुतोष निरंजन


बस्तीः मीडिया हमेशा टॉर्च बियरर की भूमिका में रही है। टेक्नॉलोजी चाहे जितनी विकसित हो जाये, समय के साथ व्यवस्था चाहे जितनी बदल जाये मीडिया की देश की धारणा बदलने और सकारात्मक बदलावों की जिम्मेदार रही है। यह बातें जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने प्रेस क्लब में पत्रकारों से कही। वे 28 जनवरी से 01 जनवरी तक जीआईसी मैदान में आयोजित होने वाले पांच दिवसीय बस्ती महोत्सव की ब्रीफिंग करने प्रेस क्लब पहुंचे थे।



उन्होने कहा महोत्सव एक माध्यम है, इस बहाने बस्ती की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत को राष्ट्रीय क्षितिज पर उकेरना है। इसमें बस्ती के लोगों को बढ़चढ़कर हिस्सा लेना चाहिये। गांव से लेकर शहर तक आम जनता को इस महोत्सव से जुड़ना चाहिये। जनपदवासियों के लिये वर्ष में एक बार आने वाला यह ऐसा त्योहार है जिससे सभी का मान सम्मान जुड़ा है। यह कार्यक्रम जितना सफल होगा जनपद उतना ही गौरवान्ति होगा। उन्होने बस्ती की प्रतिभाओं को टैलेन्ट हण्ट के माध्यम से प्रतिभाग करने का आवाह्न किया।


डीएम ने पत्रकारों से कहा सिंगिंग, डांसिग और ड्रामा के क्षेत्र में देश की नामचीन हस्तियां बस्ती महोत्सव में परफार्म करने पहुंच रही हैं। ऐसे में हम सभी का कर्तव्य है कि हम महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने के लिये हर संभी कोशिश करें। इससे पूर्व एडीएम रमेशचन्द्र, वरिष्ठ पत्रकार दिनेश कुमार पाण्डेय ने भी बस्ती महोत्सव का महत्व बताया। सहायक सूचना निदेशक प्रभाकर त्रिपाठी, महेंद्र तिवारी,एसपी श्रीवास्तव, दिनेश पाण्डेय, जेपी उपाध्याय, प्रदीप चन्द्र पाण्डेय आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन प्रेस क्लब अध्यक्ष विनोद उपाध्याय ने किया



Popular posts
सपा के सिद्धार्थ ने जरूरतमंदो को दिया सहयोग, कोरोना को लेकर सरकार से सतर्कता की मांग,प्रवासियों की जांच जरूर करावे
Image
प्रेमी से शादी करने की जिद पूरी न होने से जान देने का प्रयास,गौर पुलिस समझाकर ले आई
Image
बस्ती :- गाली गलौज देने पर बड़े भाई ने कुदाल से की छोटे भाई की हत्या, हत्यारोंपी फरार, तलाश जारी
Image
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में महिला खाताधारको के खाते में प्राप्त धनराशि पूरे समय जमा रहेंगी,कभी भी निकाले:-मैनेजर
Image
बस्ती:-श्री मती सौम्या अग्रवाल ने कोषागार पहुंच कर जिलाधिकारी पद का लिया चार्ज, देखे वीडियो
Image