बस्ती:हिन्दू युववाहिनी बस्ती का पुनर्गठन प्रदेश स्तरीय नेता पी के मल्ल ने प्रेस क्लब बस्ती में वाहिनी की एक बैठक कर किया ज्ञातब्य है जिला अध्यक्ष अज्जू हिंदुस्तानी का पहले ही प्रमोशन कर जिला प्रभारी का गुरु दायित्व सौपा गया है।जिला ध्यक्ष पद पर अनुभवी कार्यकर्ता सहज स्वभाव के धनी शशि भूषण सिह व जिला सयोंजक का दायत्व विजय निषाद के पास रहेगा।शेष पद पर नियिक्त अज्जू हिंदुस्तानी ऊपर के पदाधिकारियों से विमर्श कर करगे।वाहिनी में यह परिवर्तन जगठन में सकारात्मक परिणाम देगे और जन नायक योगीराज के सकल्पो व सपनो को साकार करने में सहायक होगो।
बस्ती:-हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष बने शशि भूषण सिंह,अज्जू का प्रमोशन,बने जिला प्रभारी
• डॉ पंकज कुमार सोनी