बस्ती:-बीजेपी ने निकाला पद यात्रा,हजारो लोग हुए शामिल


बस्ती। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर शनिवार को संघ विचार परिवार के आवाहन पर विवाह मण्डप से लेकर रोडवेज तिराहा तक पद यात्रा कार्यक्रम का आयोजित किया गया।कार्यक्रम में हजारों हजारो लोग शामिल हुए।


कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष उपेन्द्र दत्त शुक्ल  ने सरदार भगत सिंह चैक पर  भगत सिंह को माल्यार्पण के उपरान्त  विचार व्यक्त करते हुए कहा कि नागरिकता संशोधन कानून का प्रवाह देश का बहुसंख्यक समाज स्वीकार कर चुका है। यह कानून किसी की नागरिकता लेने के लिए नहीं नागरिकता देने के लिए है। वही विधायक संजय प्रताप जसवाल ने कहा कि यह अल्पसंख्यक समाज विशेषकर मुस्लिम भाइयों को जानना चाहिए। उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम किसी भी वर्ग के भारतीय नागरिकों के देश में निवास करने के मौलिक अधिकारों का या उनके नागरिकता पर कोई असर नहीं डालता तथा इस संशोधन का भारतीय मुस्लिम नागरिकों से कोई सम्बन्ध नहीं है। यह अधिनियम नागरिकता देने का है लेने का नहीं। 


 इस अधिनियम का एक मात्र कारण पाकिस्तान, अफगानिस्तान एवं बंगलादेश के प्रताड़ित एवं उत्पीड़ित अल्पसंख्यक नागरिकों को नागरिकता देने का प्रावधान करता है। वही वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र नाथ तिवारी ने कहा कि  देश के राष्ट्रवादी नागरिकों के मन में जो भी सकारात्मक  है। उन सबको पूरा करने का काम वर्तमान सरकार करेगी। उसी सोच की परिणति है  वही 
 जिलाध्यक्ष महेश शुक्ला  ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विवाह मण्डप से चलकर भगत सिंह चैक तक की शांति यात्रा पूर्ण रूप से अभूतपूर्व रही है। लगभग 10 हजार से ऊपर की संख्या बताते हुए उन्होंने कहा कि इस ठंड में विचार परिवार के लोगों का आना नागरिकता कानून की सफलता का ही द्योतक है। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग प्रचारक रवि शंकर , विभाग संघ चालक नरेन्द्र भाटिया, जिला संचालक पवन तुलस्यान , विभाग कार्यवाहक नागेन्द्र सिंह , शारीरिक प्रमुख राहुल शुक्ला आर.एस.एस., सांसद हरीश द्विवेदी, विधायकगण दयाराम चैधरी, सी.पी. शुक्ला, अजय सिंह, संजय जायसवाल, रवि सोनकर, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अजय सिंह गौतम, अभियान प्रमुख राजेन्द्र नाथ तिवारी, पूर्व जिलाध्यक्ष दयाशंकर मिश्र, यशकान्त सिंह, पवन कसौधन, नगर पालिका चेयरमैन रूपम मिश्र,आदि उपस्थित रहे।


Popular posts
सपा के सिद्धार्थ ने जरूरतमंदो को दिया सहयोग, कोरोना को लेकर सरकार से सतर्कता की मांग,प्रवासियों की जांच जरूर करावे
Image
प्रेमी से शादी करने की जिद पूरी न होने से जान देने का प्रयास,गौर पुलिस समझाकर ले आई
Image
बस्ती :- गाली गलौज देने पर बड़े भाई ने कुदाल से की छोटे भाई की हत्या, हत्यारोंपी फरार, तलाश जारी
Image
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में महिला खाताधारको के खाते में प्राप्त धनराशि पूरे समय जमा रहेंगी,कभी भी निकाले:-मैनेजर
Image
बस्ती:-श्री मती सौम्या अग्रवाल ने कोषागार पहुंच कर जिलाधिकारी पद का लिया चार्ज, देखे वीडियो
Image