बस्ती:-कांग्रेस का संविधान बचाओ शान्ति मार्च 21 को 


बस्ती । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश सचिव देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव के संयोजन में 21 जनवरी मंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय से दिन में 11 बजे से संविधान बचाओ शान्ति मार्च का आयोजन किया गया है। आयोजन की सफलता के लिये कांग्रेसजनों द्वारा लोगों के घर-घर जाकर सघन सम्पर्क किया जा रहा है। 


शुक्रवार को कांग्रेस नेता देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव के साथ सिद्धार्थनगर के कांग्रेस जिलाध्यक्ष काजी सुहेल,  मो. युसुफ उर्फ कल्लन, डा. दीपेन्द्र सिंह, आसिफ हबीब, विकास चौधरी, चन्द्रदेव पाण्डेय, रामजीत, दिनेश पाण्डेय, नन्हू आदि ने दक्षिण दरवाजा, पुरानी बस्ती, पाण्डेय बाजार, दरिया खां, महरीखांवा बैरिहवा के साथ ही अनेक मोहल्लों में लोगों से सम्पर्क कर संविधान बचाओ शान्ति मार्च में हिस्सा लेने का आग्रह किया। पार्टी नेताओं ने कार्यक्रम से सम्बंधित पर्चे भी वितरित किये।
सम्पर्क के दौरान कांग्रेस नेता देवेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि गांधी के देश में नागरिकता संशोधन विधेयक लाकर भाजपा लोगों के दिलों में नफरत, भय पैदा करना चाहती है। कहा कि जब पहले से ही आधारकार्ड बायोमेट्रिक बन चुका है और रोज बन ही रहा है, मतदाता पहचान पत्र है और प्रत्येक 10 वर्ष पर जन गणना होती है ऐसे में  नागरिकता कानून में संशोधन की क्या आवश्यकता पड गई। कहा कि जब समूचे देश की बडी आबादी नागरिकता संशोधन विधेयक के विरोध में सडको पर हो, उनके शांतिपूर्ण आन्दोलनों को कुचलने के लिये लगातार कोशिश हो रही हो, कांग्रेस चुप नहीं बैठ सकती। देवेन्द्र श्रीवास्तव ने लोगों का आवाहन किया कि वे संविधान बचाओ शांति मार्च में अपनी भागीदारी निभायें जिससे बस्ती से बड़ा संदेश दिया जा सके।


Popular posts
सपा के सिद्धार्थ ने जरूरतमंदो को दिया सहयोग, कोरोना को लेकर सरकार से सतर्कता की मांग,प्रवासियों की जांच जरूर करावे
Image
प्रेमी से शादी करने की जिद पूरी न होने से जान देने का प्रयास,गौर पुलिस समझाकर ले आई
Image
बस्ती :- गाली गलौज देने पर बड़े भाई ने कुदाल से की छोटे भाई की हत्या, हत्यारोंपी फरार, तलाश जारी
Image
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में महिला खाताधारको के खाते में प्राप्त धनराशि पूरे समय जमा रहेंगी,कभी भी निकाले:-मैनेजर
Image
बस्ती:-श्री मती सौम्या अग्रवाल ने कोषागार पहुंच कर जिलाधिकारी पद का लिया चार्ज, देखे वीडियो
Image