नागरिक संशोधन कानून के विरोध में होने वाले प्रदर्शनों को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
डीजीपी आधी रात को प्रदेश के सभी पुलिस अफसरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। सभी जिलों के एसएसपी, एसपी, डीआईजी, आईजी, एडीजी जोन के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में गुरुवार को प्रदेश भर में होने वाले नागरिक संशोधन कानून के विरोध प्रदर्शन में पुलिस की तैयारी पर विस्तार से चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अधिकारियों से डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन को कर दिया कैंसिल कर दिया गया है। इसके अलावा अब शांतिपूर्ण ढंग से होने वाले धरना प्रदर्शन भी गैरकानूनी होंगे। डीजीपी की सपा के प्रदर्शन के मद्देनजर सभी अफसरों से वीडियो कांफ्रेंसिंग में डीजीपी के साथ एडीजी लॉ एंड ऑर्डर आईजी लॉ एंड ऑर्डर के साथ एडीजी 112 भी शामिल रहे। इसके साथ ही डीजीपी ने सभी अभिभावकों से अपील की है कि गुरुवार दिनांक 19 दिसंबर 2019 को वह अपने बच्चों को किसी भी धरना प्रदर्शन में जाने से रोकें।
वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा डीजीपी ओ पी सिंह संबोधित करते हुए ( वीडियो)
https://youtu.be/8vHUd0RdW0Q