सांसद हरीश द्विवेदी तथा जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने औद्यानिक प्रशिक्षण केन्द्र में ओपेन जिम तथा इण्टरलाकिंग पाथवे का फीता काटकर उद्घाटन किया

 



 बस्ती 28 दिसंबर सांसद हरीश द्विवेदी तथा जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने औद्यानिक प्रशिक्षण केन्द्र में ओपेन जिम तथा इण्टरलाकिंग पाथवे का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर सांसद महोदय ने कहा कि स्थानीय नागरिक जिम का प्रयोग जिम्मेदारी से करें। इसको सुरक्षित रखें ताकि लम्बे समय तक इसका लाभ लोगों को मिल सके।
उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फिट इण्डिया अभियान के आवाह्रन पर उन्होने इस तरह के ओपेन जिम की स्थापना अपने सांसद निधि से कराया है। उनकी योजना है कि प्रत्येक विधान सभा में 10-10 ओपेन जिम स्थापित कराया जाय। इसके लिए स्थल चयन के संबंध में कार्यवाही की जा रही है।



उन्होने कहा कि वर्तमान समय में इस तरह की नयी मशीनों से मोटापा, सुगर, बीपी आदि कम करने का काम किया जाता है। पैदल चलने के लिए लगभग 01 किमी0 का इण्टरलाकिंग इस परिसर में कराया गया है। इससे भी लोगों को स्वास्थ्य सुधारने में सुविधा होगी।
उन्होने कहा कि सांसद निधि में परियोजना के लिए धन आवंटित किया जाता है परन्तु मेन्टेनेन्स के लिए इसमें कोई प्रावधान नही है। इसलिए इस जिम के रख-रखाव के लिए आवश्यक धन की व्यवस्था प्रत्येक माह 50 से 100 रूपये शुल्क लगाकर किया जा सकता है। उन्होने कहा कि यहाॅ पर पीने के पानी की व्यवस्था के लिए आरो भी लगवायेंगे।



जिलाधिकारी ने कहा कि इस तरह के ओपेन जिम की व्यवस्था प्रदेश के कुछ ही शहरो में उपलब्ध है। यहाॅ के नागरिको को चाहिए कि इसका उचित रख-रखाव करें इसकी सामूहिक जिम्मेदारी लें। बदलते वक्त के साथ बस्ती भी बदल रहा है। प्रत्येक नागरिक को बड़ी सोच के साथ काम करना होगा। कार्यक्रम का संचालन जगदीश शुक्ल ने किया। इस अवसर पर कार्यदायी संस्था पीडब्लूडी निर्माण खण्ड 01 के अधिशाषी अभियन्ता शुभनारायण राव, संयुक्त निदेशक कृषि अतुल सिंह, चन्द्रिका सिंह, बालकृष्ण ओझा तथा स्थानीय नागरिक उपस्थित रहें।


Popular posts
सपा के सिद्धार्थ ने जरूरतमंदो को दिया सहयोग, कोरोना को लेकर सरकार से सतर्कता की मांग,प्रवासियों की जांच जरूर करावे
Image
प्रेमी से शादी करने की जिद पूरी न होने से जान देने का प्रयास,गौर पुलिस समझाकर ले आई
Image
बस्ती :- गाली गलौज देने पर बड़े भाई ने कुदाल से की छोटे भाई की हत्या, हत्यारोंपी फरार, तलाश जारी
Image
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में महिला खाताधारको के खाते में प्राप्त धनराशि पूरे समय जमा रहेंगी,कभी भी निकाले:-मैनेजर
Image
बस्ती:-श्री मती सौम्या अग्रवाल ने कोषागार पहुंच कर जिलाधिकारी पद का लिया चार्ज, देखे वीडियो
Image