परसा जागीर गौ शाला का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण,कमिया दूर करने का निर्देश

बस्ती - जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने सदर ब्लाक के परसा जागीर गो आश्रय स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने कानूनगो को निर्देश दिया कि 3 दिन के अंदर ग्राम समाज की भूमि खाली कराएं। उन्होंने ग्राम प्रधान को निर्देश दिया कि जमीन खाली होने के बाद चारा की बुवाई कराएं ताकि पशुओं को हरा चारा मिल सके।
निरीक्षण में उन्होंने पाया कि यहां पर दो टिन सेट पशुओं के लिए बनाए गए हैं। इन्हें तीन तरफ से पर्दे से घेरा गया है ताकि पशुओं को ठंड से बचाया जा सके। कुछ पशुओं को बोरे का कोर्ट भी पहनाया गया है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी पशुओं को कैटल कोट पहनाया जाए।
निरीक्षण में उन्होंने पाया कि यहां पर चारा-पानी की पर्याप्त व्यवस्था की गई है, लेकिन 40 के स्थान पर मात्र 16 पशु रखे गए हैं। उन्होंने ग्राम प्रधान सचिव को निर्देश दिया है कि 7 दिन के अंदर यहां पर 40 पशु रखना सुनिश्चित करें। उन्होंने देखा कि खाद गड्ढा छोटा बनाया गया है। उन्होंने निर्देश दिया कि मनरेगा के अंतर्गत 3 कंपोस्ट किट बनाया जाए।
निरीक्षण के दौरान सीडीओ अरविंद पांडे, डॉ नेहा सिंह(पत्नी जिलाधिकारी), डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ अश्वनी तिवारी, राजा शेर सिंह, ग्राम प्रधान एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
मुख्य विकास अधिकारी अरविंद पांडे ने सदर ब्लाक के बथुआ गो आश्रय स्थल का निरीक्षण किया।इस दौरान यहां पर 26 पशु संरक्षित किए गए हैं, जबकि यहां पर 40 पशु रखने की क्षमता है। उन्होंने निर्देश दिया कि 1 सप्ताह के अंदर यहां पर 40 पशु रखे जाएं।
निरीक्षण में उन्होंने पाया कि पशुओं को ठंड से बचाने के लिए टिन सेट, कैटल कोट,अलाव की व्यवस्था की गई है।उन्होंने निर्देश दिया कि यहां पर गोबर खाद गड्ढा के लिए सीन पिट बनवाएं।


Popular posts
सपा के सिद्धार्थ ने जरूरतमंदो को दिया सहयोग, कोरोना को लेकर सरकार से सतर्कता की मांग,प्रवासियों की जांच जरूर करावे
Image
प्रेमी से शादी करने की जिद पूरी न होने से जान देने का प्रयास,गौर पुलिस समझाकर ले आई
Image
बस्ती :- गाली गलौज देने पर बड़े भाई ने कुदाल से की छोटे भाई की हत्या, हत्यारोंपी फरार, तलाश जारी
Image
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में महिला खाताधारको के खाते में प्राप्त धनराशि पूरे समय जमा रहेंगी,कभी भी निकाले:-मैनेजर
Image
बस्ती:-श्री मती सौम्या अग्रवाल ने कोषागार पहुंच कर जिलाधिकारी पद का लिया चार्ज, देखे वीडियो
Image