जिला चिकित्सालय फैजाबाद के ENT चिकित्सक डा.एस.पी.राय को पैसों से अगाध लगाव


अयोध्या। अयोध्या (फैजाबाद) जिला चिकित्सालय में नियुक्त नाक कान गला रोग विशेषग्य डा.एस.पी.राय को ड्यूटी से अधिक पैसा प्यारा है। ऐसे में जहां डा.साहब को प्रातः 10 बजे से शाम दो बजे तक जिलाचिकित्सालय में मरीजों को देखना चाहिए वो प्रातः 8 बजे से 10 बजे तक व शाम को 2बजे से देर शाम तक फैजाबाद पुलिस लाइन के बगल स्थित पुष्पराज चौरहे के सामने कोयला गली में निजी तौर पर मरीजों को देखते हैं। जिनको नहीं देख पाते जिलाचिकित्सालय में ही बुला लेते हैं। ऐसे में सामान्य मरीजों को तो असुविधा होती ही है। उनके निजी मरीज भी अव्यवस्था के शिकार होते हैं पैसा लेकर प्रथमिकता पर देखने का डा.साहब का नायाब तरीका है वो मरीजों का आनलाइन नं.लगाकर उन्हे टोकन देते हैं किन्तु प्रत्येक नं.के टोकन पर दस मरीजों को टोकन देकर देखते हैं ऐसे में टोकन प्राप्त व्यक्ति ये नहीं समझ पाता कि उसका नं.5 वां है या 50वां अथवा 500वां यह जानकारी देते हुए जनपद बस्ती के सामाजिक कार्यकर्ता रालोद के पूर्व प्रदेश सचिव चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामाजी ने बाताया कि आज वो अपने एक मरीज को दिखाने दिन में एक बजे जिलाचिकित्सालय पहुंचे तो पता चला कि कुछ देर में डा.साहब यहां से निकल जायेंगें। ऐसे में वो 1.30 पर डा.साहब के निजी क्लीनिक पहुंचे। जहां उन्हें 17वें नं.का टोकन दिया गया। करीब 1.50 पर डा.साहब वहां पहुंचे तो किन्तु 4.00 बजे तक जब 9वां नं.ही जारी रहा तो उन्होने व्यवस्था पर सवाल खडा किया। जिस पर अनेक मरीजों ने सहमति जताया हंगामे की आशंका के चलते श्री पाण्डेय को डा.ने अपने केविन में बुलाकर समस्या जानी तो पूरी बात बताते हुए। उन्होने कहा कि इस तरह आप किसी कै भी एक नं.कर दे रहे है। आप इमरजेंसी की अलग फीस निर्धारित करें अथवा प्रत्येक मरीज का टोकन नं.अलग हो डा.महोदय ने कहा ये मेरी व्यवस्था है ये हम तय करेंगें श्री पाण्डेय ने कहा कि जिला चिकित्सालय तो आपका नहीं वहां समय से समय तक मरीजों को पर्ची नं.के अनुसार देखें फलतःचिकित्सक महोदय ने आग बबूला होते हुए पूंछा इलाज कराना है या नहीं श्री पाण्डेय ने कहा कि पैसों के भूंखे असंस्कारी लोगों से हमें इलाज नहीं कराना है अपितु आप जैसे ड्यूटी के प्रति लापरवाह लोगो़ का इलाज करूंगा ताकि जनता का शोषण बंद हो उन्होंने कहा कि यदि ऐसे चिकित्सकों के विरुद्ध एक सप्ताह में आवश्यक कार्यवाही नहीं हुई तो आगामी सोमवार 6जनवरी से जिलाचिकित्सालय फैजाबाद के गेट पर अनशन पर बैठूंगा ग्यात हो श्री पाण्डेय इसके पूर्व भी श्रीराम जन्मभूमि के बदहाल तिरपाल साफ सफाई व अन्य अव्यवस्था के खिलाफ मण्डलायुक्त कार्यालय फैजाबाद धरने पर बैठ समस्या समाधान करा चुके हैं।


वासुदेव यादव प्रेमचंद


Popular posts
सपा के सिद्धार्थ ने जरूरतमंदो को दिया सहयोग, कोरोना को लेकर सरकार से सतर्कता की मांग,प्रवासियों की जांच जरूर करावे
Image
प्रेमी से शादी करने की जिद पूरी न होने से जान देने का प्रयास,गौर पुलिस समझाकर ले आई
Image
बस्ती :- गाली गलौज देने पर बड़े भाई ने कुदाल से की छोटे भाई की हत्या, हत्यारोंपी फरार, तलाश जारी
Image
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में महिला खाताधारको के खाते में प्राप्त धनराशि पूरे समय जमा रहेंगी,कभी भी निकाले:-मैनेजर
Image
बस्ती:-श्री मती सौम्या अग्रवाल ने कोषागार पहुंच कर जिलाधिकारी पद का लिया चार्ज, देखे वीडियो
Image