बेग़म खैर गर्ल्स इण्टर कालेज में एकदिवसीय प्राथमिक चिकित्सा एवं उपचार प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया

बस्तीः स्वास्थ्य को लेकर लोगों को जागरूक करने में जुटी सामजिक संस्था ह्यूमन सेफ लाइफ फाउण्डेशन की ओर से बेग़म खैर गर्ल्स इण्टर कालेज में एकदिवसीय प्राथमिक चिकित्सा एवं उपचार प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया जिसमें रेडक्रास ट्रेनर एवं फाउण्डेशन के अध्यक्ष रंजीत श्रीवास्तव ने छात्राओं और अध्यापिकाओं को महत्वपूर्ण जानकारियां दी।


उन्होने अचानक बेहोश होने, अत्यधिक रक्तस्राव होने, झुलस जाने, दम घुटने, हृदयगति रूक जाने, पानी में डूबने, शरीर में विषाक्त पदार्थों का असर होने, मोच या हड्डी के टूटने, जानवरों के काटने की स्थिति में स्वास्थ्य लाभ के लिये तत्काल किये जाने वाले प्रयासों के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। सीपीआर प्रशिक्षण कार्यशाला का अहम हिस्सा रहा। यह वह परिस्थिति है जब व्यक्ति की सांसें थम जाती है और वह मौत के बहुत करीब होता है। उन्होने प्रशिक्षण के दौरान कहा कि छोटी छोटी जानकारियां हम प्रयोग में लायें तो मृत्यु दर कम की जा सकती है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. जेपी त्रिपाठी ने प्रशिक्षण को बेहद महत्वपूर्ण बताते हुये कहा कि आधुनिक जीवन शैली में रोगों की संख्या बढ़ गयी है, साथ ही कम उम्र का व्यक्ति भी इन बीमारियों की चपेट में आ रहा है।


ऐसे में सामान्य जानकारियां हर व्यक्ति को होनी चाहिये। क्योंकि हम चाहे जितना सक्रिय रहे सक्षम डाक्टर के पास पहुंचने में कुछ वक्त लग जाता है। ऐसे में सामान्य जानकारी वाला प्राथमिक उपचार कर व्यक्ति की जान बचा सकता है। सीएमओ, बेगम खैर की प्रधानाचार्य नीलोफर उसमानी, रंजीत श्रीवास्तव आदि ने फीता काटकर प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया। संचालन डा. एलके पाण्डेय ने किया। मौके पर रणविजय सिंह, नोडल अरबन संरक्षक बीएन मिश्रा, डा. एके सिंह, सुधीर यादव, प्रमोद मिश्रा, नवीन पाण्डेय, अनिल पाण्डेय, अमर सोनी आदि मौजूद रहे। अंत में फाउण्डेशन के जिलाध्यक्ष अपूर्व शुक्ला ने सभी के प्रति आभार जताया।


राजेश


Popular posts
सपा के सिद्धार्थ ने जरूरतमंदो को दिया सहयोग, कोरोना को लेकर सरकार से सतर्कता की मांग,प्रवासियों की जांच जरूर करावे
Image
प्रेमी से शादी करने की जिद पूरी न होने से जान देने का प्रयास,गौर पुलिस समझाकर ले आई
Image
बस्ती :- गाली गलौज देने पर बड़े भाई ने कुदाल से की छोटे भाई की हत्या, हत्यारोंपी फरार, तलाश जारी
Image
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में महिला खाताधारको के खाते में प्राप्त धनराशि पूरे समय जमा रहेंगी,कभी भी निकाले:-मैनेजर
Image
बस्ती:-श्री मती सौम्या अग्रवाल ने कोषागार पहुंच कर जिलाधिकारी पद का लिया चार्ज, देखे वीडियो
Image