पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल ने शुक्रवार को अपनी टीम के साथ सन्त कवीर नगर व बस्ती रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया।इसके साथ मुख्यालय से मुख्य प्रशासनिक अधिकारी सुधांशु शर्मा ,प्रमुख मुख्य इंजीनियर एस के पांडे, प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ एलके यादव, प्रमुख मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्रीकांत सिंह ,प्रमुख मुख्य परिचालक प्रबंधक अनिल कुमार सिंह प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी शैलेंद्र कुमार , वित्तीय सलाहकार एमपी पांडे प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक आलोक सिंह ,मंडल रेलवे प्रबंधक डॉ मोनिका अग्निहोत्री तथा मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में जगतबेला सहजनवा के मध्य मेजर ब्रिज संख्या 184 सहजनवा स्टेशन स्थित स्टेशन अधीक्षक कार्यालय सर्कुलेटिंग एरिया पैनल रूम रेलवे स्टेशन आवासीय कॉलोनी सहजनवा मगहर के मध्य एच एस संख्या 172 तथा मगहर खलीलाबाद के मध्य वर्क संख्या 23 माइनर ब्रिज संख्या 206 स्थित गैंग संख्या 9 ,मंडल समपार संख्या 176 सी एवं आईबीएस का गहन निरीक्षण किया श्री अग्रवाल ने यात्री गाड़ियों के समय पालन पर स्टेशन प्लेटफार्म के नियमित सफाई एवं रेलवे कर्मचारियों के बेहतर स्वास्थ्य पर विशेष जोर देते हुए समस्त विभाग के अधिकारियों को सुचारू रूप से और बेहतर बनाने के लिए निर्देशित किया निरीक्षण के दूसरे चरण में उन्होंने मुंडेरवा स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक कार्यालय पैनल रूम एवं प्वाइंट्स व इन्टरलाकड लेवल क्रॉसिंग संख्या 189 स्पेशल का निरीक्षण किया। वही बस्ती रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया गया निरीक्षण में स्टेशन की साफ-सफाई सुरक्षा सहित आवासीय व चिकित्सा यूनिट का निरीक्षण करने के साथ नवीनीकृत हॉस्पिटल का भी उद्घाटन किया। साथी प्लेटफॉर्म, पथ प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, जल निकासी ,ऊर्जा संरक्षण सम्बन्धी यंत्र का निरीक्षण करने के साथ बस्ती मनकापुर के मध्य स्पीड ट्रायल भी किया ।इस दौरान बस्ती के बहुचर्चित पांडेय बाजार रेलवे शुगर मिल रेलवे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज बनाए जाने की मांग स्थानीय व्यापारियों द्वारा किया गया। लोगों ने ज्ञापन के माध्यम से महाप्रबंधक से रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के साथ हो रहे तमाम असुविधाओं को लेकर ज्ञापन दिया। इस दौरान रेलवे सलाहकार बोर्ड सदस्य गौरव गुप्ता, संजय द्विवेदी, नंद किशोर साहू, गिरधारी लाल, गोपाल मद्धेशिया ,राजेंद्र कुमार सोनकर ,सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। पत्रकारों से वार्ता करते हुए श्री अग्रवाल ने कहा कि बस्ती स्टेशन पर जल्द ही लिफ्ट लगाई जायेगी।
बजट के आभाव में दो सालों से नही बन सका वाशिंग पीट
• डॉ पंकज कुमार सोनी