बस्ती- कप्तानगंज थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे पर पिकौरासानी गांव के पास बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित बस पहले से खड़ी ट्रक में घुस गयी, जिससे बस में सवार लगभग एक दर्जन लोगों को चोटें आई हैं। जिसमें से लगभग 6 लोगों को गंभीर चोटे आई हैं, जिनमें दो की हालत काफी चिंताजनक बताई जा रही है जिनको प्राथमिक उपचार के बाद बस्ती जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया है । प्रभारी चिकित्सा अधिकारी कप्तानगंज डा० विनोद ने बताया है कि दुर्घटना में लगभग एक दर्जन लोगों को चोटें आई हैं, जिसमें 6 लोगों को हल्की चोट आई थी जिनको प्राथमिक उपचार देकर घर भेज दिया गया तथा दो की हालत गंभीर थी जिनको बस्ती जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया है,बाकी 4 लोगों का उपचार चल रहा है।
अनियंत्रित बस ट्रक में घुसी एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल, दो की हालत गंभीर
• डॉ पंकज कुमार सोनी